डीपीएस ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया

DPS felicitates outstanding students

देहरादून। दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) देहरादून में शनिवार को स्कॉलर बैज सेरेमनी 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें पढ़ाई और अन्य क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता थे। उन्होंने सी.बी.एस.ई. में 33 साल से अधिक समय तक काम किया है।

समारोह की शुरुआत माता-पिता, मेहमानों और बच्चों के स्वागत के बाद दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके सिंह ने सभी को मेहनत, लगन और शिक्षा के सही महत्व के बारे में प्रेरणादायक बातें बताईं। इसके बाद छात्रों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मधुर संगीत, आकर्षक नृत्य और योग प्रदर्शन।

इन कार्यक्रमों से बच्चों की रचनात्मकता और अनुशासन दिखा। कार्यक्रम का सबसे खास हिस्सा था छात्रों को स्कॉलर बैज, प्रमाण पत्र, ब्लेजर, टाई और मेडल देना। नर्सरी से कक्षा 3 तक के बच्चों को प्रफिशियंसी सर्टिफिकेट दिए गए। ऊच्च कक्षाओं के छात्रों को ग्रीन बैज, ब्लू बैज, ब्लू ब्लेजर, ब्लू टाई और गोल्ड मेडल दिए गए।

इस वर्ष अनमोल कक्कड़ और अर्नव गिरी गोस्वामी को लगातार सात वर्षों तक स्कॉलर बैज पाने के लिए गोल्ड मेडल मिला। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ ही स्कूल ने खेल और अन्य गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ऑनर्स बैज भी दिए।

  • सौरीन चौहान – अंडर 9 नेशनल शतरंज प्रतियोगिता में स्कूल का प्रतिनिधित्व।
  • तक्ष चमोला – ताइक्वोंडो खिलाड़ी, सी.बी.एस.ई जोनल ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ।
  • देव ध्यानी – उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन चौंपियन और नेशनल क्वालिफायर ।
  • शेराली पटनायक – अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी और स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट ।
  • दीपांश बागरियाल – ताइक्वोंडो खिलाड़ी और सी.बीएसई जोनल ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ।
  • सोनाक्षी गुप्ता – शूटिंग खिलाड़ी और सी.बी.एस.ई. जोनल सिल्वर मेडलिस्ट।
  • तेजस्विनी चौधरी, वैशानी सिंह (कक्षा X) और यशस्विनी चौधरी (कक्षा X) शूटिंग खिलाड़ी और सीबीएस ई नेशनल ब्रॉन्ज मेडलिस्ट।

मुख्य अतिथि ने स्कूल की मेहनत और बच्चों की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को आगे भी इसी तरह मेहनत कर ऊँचाइयाँ हासिल करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ और अंत में राष्ट्रीय गान गाया गया, जिससे सभी के मन में गर्व और खुशी की भावना भर गई।