क्रिसमस की खुशियों से भरा यादगार उत्सव
देहरादून। ठंडी हवाओं की हल्की सरसराहट और क्रिसमस की खुशियों से भरे माहौल के बीच, दिल्ली पब्लिक स्कूल, देहरादून में मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को बहुप्रतीक्षित विंटर कार्निवल 2025 का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी सजावट से सजा हुआ और उत्सव के माहौल से भर गया, जहाँ विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और अतिथियों की उपस्थिति से हँसी, संगीत और उल्लास की गूँज सुनाई दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल उपस्थित रहे। उनके साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य बी.के. सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर विंटर कार्निवल का उद्घाटन किया। सुंदर क्रिसमस सजावट, जगमगाती रोशनियाँ और रंग-बिरंगी स्टॉलों ने पूरे परिसर को किसी कहानी के सजीव शीतकालीन मेले का रूप दे दिया।
फूड कोर्ट, भोजन प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा, जहाँ पिज़्ज़ा, स्वादिष्ट बर्गर और पारंपरिक भारतीय व्यंजनों का लाजवाब संगम देखने को मिला।
फन एवं एडवेंचर ज़ोन में ज़िपलाइनिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, पेंटबॉल, वीआर गेम्स, ट्रैम्पोलिन पार्क और हॉरर हाउस जैसी रोमांचक गतिविधियों ने बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी का भरपूर मनोरंजन किया।
दिनभर लाइव एंटरटेनमेंट ऊर्जावान नृत्य प्रस्तुतियाँ होते रहे, जिन्होंने पूरे दिन उत्सव की भावना को जीवंत बनाए रखा। कार्निवल का एक महत्वपूर्ण पक्ष शैक्षिक मार्गदर्शन रहा, जहाँ विद्यार्थियों को करियर से संबंधित उपयोगी जानकारियाँ प्रदान की गईं। क्रिसमस की खुशियों और सर्दियों के आनंद से भरा यह आयोजन सभी के लिए सुंदर यादें छोड़ गया और दिल्ली पब्लिक स्कूल, देहरादून की शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को फिर से दर्शाता है।



