डॉ. एस. फारूक ने क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं

Dr. S. Farooq extended Christmas greetings

देहरादून। प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति डॉ. एस. फारूक ने क्रिसमस का पर्व विभिन्न प्रमुख हस्तियों से मुलाकात और समाज सेवा के कार्यों में भाग लेकर मनाया। इस अवसर पर उन्होंने आपसी भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया।

डॉ. फारूक ने न केवल मित्रों और सहयोगियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं, बल्कि अपनी परोपकारी परंपरा को जारी रखते हुए ऑल इंडिया एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की और से आयोजित रक्तदान शिविर और कंबल वितरण अभियान में भी भाग लिया। इसके साथ ही उन्होंने प्राकृतिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जड़ी-बूटियों की प्रामाणिकता पर आधारित पोस्टर भी जारी किए। उनकी यह पहल समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और मानवता के प्रति प्रेम को दर्शाती है।