देहरादून। Encroachment removed despite stone pelting नगर निगम की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ दीपनगर पहुंचकर अतिक्रमण अभियान चलाया जिसके चलते वहां पर लोगों के भारी विरोध का सामना करना पडा तो वहीं लोगों ने दो बार निगम की टीम पर पथराव भी किया। इसके बावजूद अतिक्रमण हटाया गया।
मंगलवार प्रातः नगर निगम की टीम भारी संख्या में पुलिस फोर्स व जेसीबी के साथ दीपनगर पहुंची जहां पर निगम की टीम को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पडा। लोगों ने निगम टीम का विरोध करते हुए रास्ता रोक दिया।
इस दौरान भीड में से किसी ने निगम की टीम पर पत्थर फैंक दिया। जिसके बाद पुलिस फोर्स ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड को तितर बितर किया। इस दौरान लोग विरोध करते रहे और निगम की टीम अपना कार्य करती रही। भारी पुलिस फोर्स के सामने लोगों की ज्यादा विरोध करने की हिम्मत नही हुई और दोपहर तक निगम की टीम ने चिन्हित अतिव्रफमण को तोड दिया।
बता दें कि बीते रोज नगर निगम की टीम द्वारा भारी दल बल के साथ चूना भट्टा, शास्त्री नगर, चंदर रोड राजेश रावत कालोनी व बलबीर रोड से 35 अतिक्रमण हटाये गये थे। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार उनके क्षेत्र में 89 अतिक्रमण चिन्हित किये गये थे।