साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में धूमधाम से आयोजित हुई फेयरवेल पार्टी

Farewell party at Sai Group of Institutions

देहरादून। साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, देहरादून द्वारा फिजियोथेरेपी विभाग के तत्वावधान में वरिष्ठ छात्रों के सम्मान में एक भव्य फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने सीनियर्स को भावपूर्ण प्रस्तुतियों के माध्यम से विदाई दी।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की प्राचार्या डॉ. संजय डोगरा के प्रेरणादायक संबोधन से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि संस्थान को अपने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व है। समारोह के दौरान छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, मनोरंजक गतिविधियाँ और भावनात्मक क्षणों ने पूरे वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया।

Farewell party at Sai Group of Institutions

जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स के प्रति सम्मान और स्नेह व्यक्त करते हुए उन्हें आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन हरीश अरोड़ा ने कहा, “बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। उनकी प्रतिभाओं को पोषित करना और उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देना हमारी प्रमुख जिम्मेदारी है।”

डॉ. मनीष झा, हेड ऑफ़ फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट ने फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट की ओर से संस्थान के अध्यक्ष श्री हरीश अरोड़ा, उप-अध्यक्ष श्रीमती रानी अरोड़ा एवं मैनेजिंग डायरेक्टर रजत अरोड़ा का आभार व्यक्त किया, जिनके निरंतर समर्थन से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सका।

इस सफल आयोजन में श्रीमती सुनीता पंवार, श्रीमती रितिका एवं अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ सभी विभागों के फैकल्टी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम ने सभी छात्रों के लिए अविस्मरणीय यादें संजो दीं और आपसी सहयोग एवं सौहार्द का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।