खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण ने की वाइन के गोदामों में सैंपलिंग

Food Safety Authority did sampling in wine godowns

Food Safety Authority did sampling in wine godowns

देहरादून। Food Safety Authority did sampling in wine godowns जिला खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण की ओर से देहरादून में वाइन कंपनियों के गोदामों में बियर, व्हिस्की की सेंपलिंग की। वाइन की जांच के नमूने रुद्रपुर लैब में भेज दिए गए हैं।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड के निर्देश पर होली पर्व को देखते हुए वाइन कंपनियों के गोदामों में सैंपलिंग की कार्रवाई की है।

इसके तहत सहस्त्रधारा रोड स्थित वाइन कंपनियों के गोदाम बियर, व्हिस्की वाइन के 7 नमूने जांच के लिए राजकीय प्रयोग शाला रुद्रपुर क्वालिटी में भेजे गए हैं। जिसमें खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 एवं खाद्य सुरक्षा मानक एल्कोहलिक बेवरेज रेगुलेशन के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।

होली पूर्व पूर्व बाहर से आने वाले खाद्य वस्तुओं की जांच हेतु सीमा पर भी सैम्पलिंग की कार्रवाई हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

सेंपलिंग की कार्रवाई में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, योगेंद्र पांडेय वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, संजय तिवारी वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋषिकेश द्वारा संयुक्त टीम में कार्रवाई की गई।