एम्बुलेंस में शराब तस्करी करते चार गिरफ्तार

Four arrested for smuggling liquor in an ambulance
पकड़े गए आरोपी।

Four arrested for smuggling liquor in an ambulance

शराब तस्करों से रानीपोखरी पुलिस ने 20 पेटी देशी शराब की बरामद

देहरादून। Four arrested for smuggling liquor in an ambulance एम्बुलेंस में महिला को मरीज बनाकर शराब की तस्करी कर रहे महिला सहित 4 शराब तस्करों को रानीपोखरी पुलिस ने 20 पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से सभी तस्करों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

डीआईजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुवंर ने बताया कि देर रात्रि रानीपोखरी थाने के गेट के सामने बैरियर लगाकर देहरादून से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, समय की 12.30 बजे देहरादून की तरफ से तेजी से एक एम्बुलेंस लगातार सायरन बजाकर आ रही थी, जबकि रात्रि के समय में पूरी रोड खाली थी जिस पर शक होने पर बैरियर लगाकर इस एम्बुलेंस को रोका गया, तो एंबुलेंस में एक महिला लेट रखी थी, तथा ड्राइवर के अतिरिक्त दो अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

ड्राइवर से बिना वजह सायरन बजाने का कारण पूछा तो एक दम से घबरा गया और कुछ नहीं बता पाया। शक होने पर एम्बुलेंस को चेक किया गया तो एम्बुलेंस में गत्ते की पेटियां भरी थी। जिसके ऊपर महिला को लिटाया गया था।

शराब तस्करी के तीन मुकदमें दर्ज हैं

पेटियों को खोल कर चेक किया तो उसमें देशी शराब की कुल 20 पेटियां बरामद हुई। जिस पर महिला सहित एम्बुलेंस चालक व एंबुलेंस में सवार दो अन्य व्यक्तियों कुल चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। महिला शराब तस्कर के खिलाफ पहले भी शराब तस्करी के तीन मुकदमें दर्ज हैं।

गिरफ्तार शराब तस्करों में एम्बुलेंस चालक अभिषेक पुत्र राजकुमार निवासी बाल्मीकि बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश, प्रिंस सन ऑफ शेर सिंह निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश, सनी पुत्र पप्पू निवासी बापू ग्राम वीरभद्र ऋषिकेश व रवीना भटनागर पत्नी राजू भटनागर निवासी कुमारवाड़ा आदर्श ग्राम ऋषिकेश शामिल हैं। पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एम्बलेंस को भी सीज कर दिया है।

शराब तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रानी पोखरी शिशुपाल सिंह, उप निरीक्षक सरोज नौटियाल, हेड कॉन्स्टेबल विशाल शर्मा, सचिन मलिक, सुनील, कॉन्स्टेबल दिनेश, कुलदीप बिष्ट, राजेंद्र रावत व होमगार्ड अतुल कुमार शामिल रहे।