अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

Four members of the inter-state gang were caught by the police
पकड़े गए आरोपी।

Four members of the inter-state gang were caught by the police

देहरादून। Four members of the inter-state gang were caught by the police थाना रायपुर पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह के एक महिला सहित कुल चार सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं, अब पुलिस ने आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है।

24 मार्च को मनोज कुमार निवासी पोलिटैक्निक रोड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरी दुकान रिद्धि ज्वैलर्स नालापानी बस स्टैंड रायपुर के पास है। जहां 4 अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान पर आकर ज्वैलरी चोरी कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर इनकी धरपकड़ के लिए दो टीमों का गठन किया गया था।

थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गठित टीमों द्वारा आरोपियों के आने जाने वाले रास्तों पर लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। कैमरे चेक करने पर पता चला कि आरोपियों का वाहन दिखाई दिया। पुलिस द्वारा वाहन के सम्बंध में जानकारी की गयी तो वाहन का स्वामी दिल्ली का निकला,जिस पर वाहन स्वामी से जानकारी की तो वाहन स्वामी ने बताया कि यह गाड़ी उसने कार डीलर के माध्यम से बेच दी थी।

जिसके बाद पुलिस टीम डीलर के माध्यम से दूसरे मालिक तक पहुंची तो उसके द्वारा भी वाहन बेच देना बताया गया। वहीं, करीब सात दिनों तक पुलिस टीम द्वारा कई स्थानों पर छापे मारी की गई। इसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी जितेन्द्र, विशाल, राजू और सुनीता को तीस हजार रुपए व घटना में प्रयोग वाहन के साथ गिरफ्तार किया है।

जरा इसे भी पढ़े

विजिलेंस टीम ने कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
यात्रियों को अच्छी सुविधा दी जाए : चंदन राम दास
कांग्रेस ने किया बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन