जमीनों पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं पर होगी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाई

Gangster Act action will be taken against land mafia

Gangster Act action will be taken against land mafia

एसएसपी दलीप सिंह कुँवर के निशाने पर भू-माफिया
अब गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
संपत्ति भी हो सकती है जब्त

देहरादून। Gangster Act action will be taken against land mafia राजधानी देहरादून के नए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निशाने पर सबसे पहले भू-माफिया हैं, जो सरकारी और आम लोगों की जमीनों पर कब्जा करते हैं। एसएसपी ने साफ किया है कि भू-माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्तियां भी जब्त होंगी।

राजधानी देहरादून समेत पूरे प्रदेश में भू-माफियाओं ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। जिलेभर के थानों में रोज अवैध तरीके से जमीन कब्जाने और जमीनों की खरीद-फरोख्त के नाम पर धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं, यही कारण है कि पुलिस अब भू-माफियाओं पर अपना शिकंजा कसने जा रही है।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जिला प्रशासन, राजस्व विभाग और पुलिस नोडल अधिकारियों की संयुक्त कमेटी का गठन किया है। ये कमेटी हर सोमवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय में प्रॉपर्टी से जुड़ी सभी शिकायतों को सुनेगी और फिर उनकी जांच करेगी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (।) के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आरोपी की संपत्ति भी जब्त की जा सकती है।

देहरादून के भूमाफिया की अब खैर नहीं

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को साफ चेतावनी दी है कि वो किसी के भी दबाव में आकर किसी भी पीड़ित को परेशान न करें और पूरी ईमानदारी के साथ मामले की जांच करें। यदि किसी भी थाना और चौकी प्रभारी के खिलाफ कोई शिकायत मिलती है और सही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिचौलियों से बचने की अपील

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने लोगों से अपील की है कि वो बिचौलियों के झांसे में न आएं, क्योंकि अकसर देखा जाता है कि प्रॉपर्टी के जुड़े विवादों में कुछ लोग बिचौलिया बनकर पीड़ित पक्ष को पुलिस के पास नहीं आने देते और उन पर अनावश्यक दबाव बनाते हैं, ऐसे बिचौलिये पीड़ित पक्ष का पैसा भी हड़प लेते हैं।

झूठे मुकदमे दर्ज करने पर नपेंगे थाना प्रभारीः एसएसपी ने साफ किया कि कई बार भू-माफियाओं के दबाव में आकर थाना प्रभारी पीड़ित पक्ष पर झूठे मुकदमा दर्ज कर देते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यदि इस तरह का कोई मामला सामने आया तो थाना प्रभारी पर सख्त कार्रवाई होगी। इस तरह के मामले की जांच वो खुद करेंगे।

जरा इसे भी पढ़े

लोगों के करोड़ों ठगने वाला शातिर गिरफ्तार
पेपर लीक मामले में 35वीं गिरफ्तारी
एआरटीओ आनंद जायसवाल भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार