Guru Nanak Dev Ji Prakash Parv celebrated with reverence
देहरादून। Guru Nanak Dev Ji Prakash Parv celebrated with reverence गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्ववाधान में साध-संगत के सहयोग से श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 553 वां प्रकाश पर्व गुरुद्वारा रेसकोर्स के खुले सुन्दर सजे पंडाल में श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक ांजीं- कीर्तन के रूप में मनाया गया स हजारों की संख्या में संगत ने गुरु जी क़ो मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रातः नितनेम, शब्द चौकी एवं अरदास के पश्चात भाई गुरप्रीत सिंह, हज़ूरी रागी दरबार अमृतसर वालों ने आसा दी वार का शब्द भईया अनन्द जगत विच कल तारन गुर नानक आइया का गायन कर संगत क़ो निहाल किया स हजूरी रागी भाई गुरदियाल सिंह ने शब्द सत गुर नानक प्रगटिया मिटी धुंद जग चानन होइया राजपुरा से पधारे भाई अवतार सिंह ने शब्द भईया दीवाना साह का नानक बउराना भाई सतवंत सिंह हजूरी रागी ने शब्द सिद्ध चौरासी मंडली खट दर्शन पाखंड जीनाईया का गायन कर संगत क़ो निहाल किय।
गुरसिख ऐजुकेशन सोसाइटी रेसकोर्स ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों क़ो स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया स बीबा परमसुःख कौर एवं इश्मीत कौर ने शब्द मन न डिगे तन काहे कउ डराये का गायन किया स दून इंटर नेशनल स्कूल, श्री गुरु नानक दून वेल स्कूल, गुरु नानक ऐकडमी आदि स्कूलों ने शब्द गायन किया|
सभी क़ो सच के मार्ग पर चलने क़ो प्रेरित किया
हेड ग्रंथी ज्ञानी शमशेर सिंह जी ने श्री गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सभी वर्णाे क़ो साँझा उपदेश दिया, एक प्रभु के साथ जोड़ा,सभी क़ो एक परमेश्वर के बच्चे कहा, जात पात के भेदभाव क़ो खत्म किया स्त्री क़ो बराबर का दर्जा दिया एवं सभी क़ो सच के मार्ग पर चलने क़ो प्रेरित किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल ले. जनरल (से. नि.)स गुरमीत सिंह जी ने पंडाल में पहुंच कर गुरु साहिब क़ो मत्था टेक आशीर्वाद लिया एवं उन्होंने ने संगत क़ो गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व कि संगत क़ो वधाई देते हुए कहा कि हमें गुरु साहिब के बताये मार्ग पर चलना चाहिए, नाम जपो, कीरत करो, वंढ छको के असुलों पर चलना चाहिए, उन्हें गुरु घर से सरोपा एवं श्री साहिब देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, चरणजीत सिंह, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, सेवा सिंह मठारु, गुरप्रीत सिंह जोली, सुरजीत सिंह, बलजीत सिंह सोनी, डी एस मान, गुरदीप सिंह टोनी|
बलबीर सिंह साहनी, राजेंदर सिंह राजा देविंदर सिंह मोंटी कलेर जी,जसविंदर सिंह गोगी सूर्यकान्त धस्माना, हरमोहिंदर सिंह, जसविंदर सिंह मोठी, मंच का संचालन देविंदर सिंह भसीन एवं सतनाम सिंह ने किया। इस अवसर सिख सेवक जत्था, गुरमत प्रचार सभा, यूनाइटेड सिख फेडरेशन,बेबे नानकी सेवक जत्था, गुरु घर कि क्लासआदि ने सेवा कर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त की।