ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन गौवंश की मौत

Half a dozen cattle died after being hit by a train

उधमसिंहनगर। ट्रेन की चपेट में आकर आज सुबह लगभग आधा दर्जन गौंवश की मौत हो गयी। जबकि कई गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस व गौ रक्षक दलों ने मिलकर घायलों व मृतक गौंवशो के शवों को पटरी से हटाया गया है।

जानकारी के अनुसार आज प्रातः छतरपुर मार्ग पर अशोक लीलेंड रेलवे फाटक के पास रेल पटरी पर घूम रहे गौवंशीय पशुओं का झुंड ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे करीब आधा दर्जन गौंवशीय पशुओं की दर्दनांक मौत हो गई जबकि कई पशु गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही रेलवे व पुलिस के कई अधिकारी व कर्मी मौके पर आ गये और उन्होंने जेसीबी की मदद से मृत पशु के अवशेषों को हटाकर रेलवे ट्रैक को साफ करवाया।

इस दौरान रेलवे पटरी के किनारे लगे विघुत पोलों की विघुत आपूर्ति व्यवस्था को रोककर तारों को पीछे किया गया वहीं रूद्रपुर व हल्दी रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों को भी रोक दिया गया। बताया जाता है कि प्रातः करीब 9 बजे छतरपुर मार्ग पर अशोक लीलेंड के पास स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप रेल पटरी पर आवारा गौंवशीय पशु घूम रहे थें।

इसी दौरान अचानक तेज गति से आई ट्रेन की चपेट में कई गौवंश पशु आ गये। बताया जाता है कि लगभग आधा दर्जन गौवंश के चिथड़े पटरी पर इधर उधर फैल गये। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे व पुलिस के कई अधिकारी व कर्मियों सहित गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता और कई समाजसेवी मौके पर आ गये और उन्होंने जेसीबी की मदद से मृतक गायों के अवशेषों को हटाकर रेलवे ट्रेक को साफ किया।