चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका : बंशीधर तिवारी

Important role of journalists as fourth pillar

Important role of journalists as fourth pillar

जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखन्ड की जिला इकाई का सम्मेलन

देहरादून। Important role of journalists as fourth pillar सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ के रूप मे पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होने कहा पत्रकारिता एक दर्पण की तरह साफ होनी चाहिए जिससे समाज को नई दिशा मिल सके।

परेड ग्राउन्ड स्थित उज्जवल स्टोरेन्ट मे आयोजित जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखन्ड की देहरादून जिला इकाई के सम्मेलन व अभिनन्दन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए उन्होने कहा सरकार पत्रकारों के हितों के प्रति पूरी तरह सजग है। उन्होने आश्वासन दिया कि यूनियन की मांगो पर वह सकारात्मक कार्यवाही करेंगे।

उन्होने कहा पत्रकारों की जो भी समस्याये है उनके निराकरण को वह हर हमेशा तत्पर है। इस अवसर पर सूचना आयुक्त योगेश भट्ट का अभिनन्दन किया गया। अपने अभिनन्दन समारोह मे बोलते हुए सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता के नाम पर मीडिया बेलगाम हो गया है।समाज में पत्रकारों की साख गिरी है। पत्रकार कहने में अब संकोच होता है।

अखबार की आजादी का लाभ उघोगपति, माफिया व राजनीतिक दलाल उठा रहे है। आज की पत्रकारिता आम आदमी से दूर होकर खास आदमी की होकर रह गयी है। उन्होने कहा पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा ताकि हाशिए पर पहुंच चुके आम आदमी को भी लाभ मिल सके।

लघु समाचारपत्रों पर इसका खासा असर पडा है : Yogesh Bhatt

उन्होने कहा पत्रकारों की सुरक्षा का कोई मापदन्ड नही है। विशिष्ट अतिथि उत्तराचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि मीडिया का स्वरूप आज बदल गया है पत्रकारिता अब मिशन नही रही। मीडिया के बड़े घरानों के आने से लघु समाचारपत्रों पर इसका खासा असर पडा है।

छोटे व मझोले समाचारपत्र एक साजिश के तहत बन्द किये जा रहे है जो कि घातक है। विशिष्ट अतिथि यूनियन के पूर्व अध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह ने कहा बड़े मीडिया में आम जन मानस के सवाल हाशिये पर डाल दिये गये है और आम आदमी के सोचनै समझने की क्षमता पर ग्रहण लग गया है। एक ही खबर कट-पेस्ट होकर वायरल हो रही है।

उन्होने कहा लोकतन्त्र मे हर वर्ग की सीमा निर्धारित है इस बात का ध्यान मीडिया को रखना चाहिए। विशिष्ट अतिथि सीएमआई के निदेशक ललित जोशी ने यूनियन के पदाधिकारियो को शुभकामनायें दी और कहा कि देश व समाज के विकास में मीडिया का एक महत्तवपूर्ण स्थान है।

सरकार ने जब कभी भी जनविरोधी नीतियों को लागू करने की कोशिश की गयी मीडिया ने जनता की आवाज बनकर उसका विरोध किया। उन्होने कहा हमें अपने बच्चों को संस्कारवान बनाना चाहिए। उन्होने कहा वे लगमग पन्द्रह साल से पूरे प्रदेश में नशा मुक्त अभियान चलाकार बच्चों को जागरूक कर रहे है।

यही नही अपने संस्थान मे हर साल उच्च शिक्षा के लिए तीन सौ छात्र -छात्राओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे है। उन्होने कहा जब तक हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नही करेगा तब तक देश व समाज की उन्नति सम्भव नही है।

श्रमजीवि पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष मनमोहन लखेड़ा ने कहा कि प्रदेश के पत्रकारों को राज्य गठन के तेइस वर्ष बाद भी अपनी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है । पत्रकारो के लिए सरकार की कोई नीति नही है। प्रदेश मे आजादी से पूर्व प्रकाशित होने वाले समाचारपत्र विलुप्त हो गये है।

पत्रकारों की कई समस्याये अभी लम्बित : Girish Pant

सरकार में बैठे मन्त्री व विधायक हर साल अपने पेशन ,भत्ते तो बढा लेते है लेकिन जब पत्रकारों की बात आती है तो बजट का टोटा हो जाता है। उन्होने कहा पत्रकारिता के मापदन्डों मे आए परिवर्तनों का मुकाबला पत्रकारों को दृण इच्छाशक्ति से करना होगा। यूनियन के प्रदेश महामन्त्री गिरीश पन्त ने कहा पत्रकारों की कई समस्याये अभी लम्बित हैं।

लगभग बाइस वर्षों से प्रेस मान्यता कमेटी का गठन न होने से अफसरों की मनमर्जी से मान्यता दी जा रही है जो लोतान्त्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है। उन्होने सभी गेर मान्यता प्राप्त पत्रकारो को मेडिकल सुविधा का लाभ दिये जाने व छोटे समाचारापत्रो को विज्ञापन पैकेज दिये जाने की मांग की।

यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर प्रवीन मेहता ने यूनियन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जर्नलिस्ट यूनियन इस प्रदेश मे पत्रकारो का एक बडा संगठन है । यूनियन लगातार पत्रकारों के हितों व अधिकारों के लिए कार्य कर रही है।

इस अवसर पर देवभूमि उत्तराखन्ड यूनियन के महामन्त्री वी डी शर्मा,पर्यावरणविद जगदीश बावला, अधीर मुर्खजी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सभी अतिथियों को शाल व मेमोन्टे देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर यूनियन की स्मारिका का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा व यूनियन के जिला अध्यक्ष शाहनजर ने किया। सम्मेलन में यूनियन के जिला महामन्त्री मूलचन्द शीर्षवाल,विजय शर्मा,ललिता बलूनी,ज्योति भट्ट ध्यानी,अभिनव नायक, चौतराम भट्ट,गिरीश तिवारी,एस पी उनियाल, महेश कुमार ,विरेश रोहिला,देवेन्द्र प्रसाद चमोली|

राजेन्द्र वर्मा,प्रीतम वर्मा,संजय अग्रवाल,जावेद हुसैन,ज्ञानेन्द्र धीमान,आरती वर्मा,संजय राठौर, पवन सिघल,रजनीश सैनी, दीपक गुप्ता, नवीन बधानी,मुकेश सिघल,कव॔र सिह सिद्दू,महेन्द्र तोमर,सुरेन्द्र कोठियाल,किशन सिह गुसाई,समीना, पोल खोल बहुगुणा, रितिक अग्रवाल, जाहिद अली,अरूण खत्री ,संजय राठौड़,बृजेश गुरूंग,ड़ा जमशेद उस्मानी समेत काफी संख्या मे पत्रकार मौजूद रहे।