देहरादून। डॉ. एस. फारूक ने हिमालया में उत्तराखण्ड रजत जयंती के अवसर पर मायाराम उन्नीयाल की और से लिखित पुस्तक का विमोचन किया।
प्रसिद्ध वैद्य और विशिष्ठ आयुर्वेदिक विद्वान डॉ. माया राम उन्नीयाल ने अपनी नवीनतम पुस्तक ‘पूर्वाेत्तर हिमालय के भारतीय औषधीय पौधे’ हिमालया वेलनेस कंपनी देहरादून के अध्यक्ष डॉ. एस. फारूक को प्रस्तुत की।
यह पुस्तक उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों, विशेष रूप से वन क्षेत्रों में औषधीय पौधों के सर्वेक्षण पर आधारित है। इसमें औषधीय पौधों की विविधता, उनके पारंपरिक महत्व और विशेष तौर पर परंपरागत जड़ी-बूटियों पर प्रकाश डाला गया है।
उत्तराखण्ड की रजत जयंती (25 वर्ष) के अवसर पर डॉ. एस. फारूक ने 90 वर्ष के सुपर सीनियर सिटिजन डॉ. मायाराम को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि वे अब भी औषधीय पौधों के क्षेत्र में देश की सेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर दीपक कुमार सेमवाल, रुचि बडोनी और अंकित कुमार उपस्थित थे, जिन्होंने इस कार्य में सहयोग किया। इसके अलावा एन. दत्त और राजेश धौंड़ीयाल भी उपस्थित रहे।




