Injured traveler admitted to AIIMS
ऋषिकेश। Injured traveler admitted to AIIMS केदारनाथ पैदल मार्ग पर खच्चर से गिरकर घायल हुए एक तीर्थयात्री को शुक्रवार की सुबह हेली एंबुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश लाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
गुरूवार की शाम केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिंचोली के निकट विनोद कुमार (28 वर्ष) निवासी नंदा नगर चमोली खच्चर से गिरकर घायल हो गया था। जिसे स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय बेस कैंप केदारनाथ में उपचार के लिए ले जाया गया था।
यहां से उसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर करने की सिफारिश की थी। एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि चमोली जिला प्रशासन की ओर से बीती शाम ही इस संबंध में सूचना भेज दी गई थी।
शुक्रवार की सुबह 8.10 पर हेलीकाप्टर एम्स ऋषिकेश के हेलीपैड पर पहुंचा। यहां से एम्स की टीम ने घायल युवक को ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में शिफ्ट कर दिया है। युवक के पेट के निचले हिस्से में अंदरूनी चोट है। पैदल मार्ग पर खच्चर से गिरने से युवक घायल हुआ था।
जरा इसे भी पढ़े
हृदय गति रुकने से दो तीर्थयात्रियों की मौत, मृतकों की संख्या हुई 46
महिला की बेरहमी से पिटाई मामला : डीजीपी ने दिये जांच के आदेश
सीएस ने बद्रीनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया