प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में तेजी लाने के मंत्री ने दिए निर्देश

Instructions to expedite the works of Pradhan Mantri Awas Yojana

Instructions to expedite the works of Pradhan Mantri Awas Yojana

देहरादून। Instructions to expedite the works of Pradhan Mantri Awas Yojana प्रदेश के वित्त व शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधानसभा स्थित सभा कक्ष में आवास विकास परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच सम्पत्तियों के बंटवारे हेतु समझौते के अनुसार ही वर्तमान में कार्य किया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि गढ़वाल मण्डल में कुल 10144 संपत्तियां आवंटित हैं, वहीं कुमाऊं मण्डल में 6164 कुल आवंटित संपत्तियां हैं। मंत्री ने बताया कि परिषद का कार्य प्रधानमंत्री आवास योजना, संपत्तियों का नामांतरण, सम्पत्तियों का फ्री होल्ड व विक्रय अभिलेख, सम्पत्तियों के मानचित्र को स्वीकृत करना तथा नई परियोजनाओं का गठन करना सम्मिलित है।

राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में स्वीकृत 19 योजनाएं वर्तमान में कार्यशील हैं। जिसमें हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर तथा नैनीताल में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 16776 आवास बनाये जाने हैं।

मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सभी योजनाओं पर तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं, जिससे प्रदेश का राजस्व बढे़ और कार्यों को गति मिले। मंत्री ने कहा कि जल्द ही राज्य आवास विकास बोर्ड की बैठक की जाएगी जिसमें लम्बित विषयों पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में आवास आयुक्त एस.एस. पाण्डेय, अपर आयुक्त पी.सी.दुम्का तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़े

सीएम धामी ने मतदाताओं का हौसला बढ़ाया, पर खुद वोट नहीं डाल पाए सीएम धामी
तम्बाकू निषेध में जरूरी है गांवों की भागीदारी : एडमिरल डी.के. जोशी
कल्पना सैनी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन दाखिल, निर्विरोध निर्वाचन तय