66वीं इंटरनेशनल AMI कॉन्फ्रेंस के समापन समारोह में 44 शोधार्थी सम्मानित
देहरादून। देव भूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी (DBUU) में चल रही अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के समापन समारोह में आज AMI की तरफ से 31 और DBUU की तरफ से 13 युवा शोधकर्ताओं को सम्मानित किया गया। DBUU के विशाल प्रांगण में आयोजित इस भव्य समारोह में इसरो के चेयरमैन प्रोफेसर वी. नारायण ने मुख्य अतिथि के रूप में ऑनलाइन शिरकत की।
प्रोफेसर नारायण ने DBUU को इस अंतरराष्ट्रीय AMI कॉन्फ्रेंस को आयोजित करने वाली देश की पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनने पर बधाई दी। अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की इस वर्ष की थीम ‘नेक्स्ट-जेन माइक्रोबायोलॉजी, एजुकेशन, इनोवेशन एंड रिसर्च फॉर इकॉनमी, एनर्जी एंड एनवायरनमेंट’ को शानदार और रोचक बताते हुए प्रोफेसर नारायण ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस ने एक्सपर्ट माइक्रोबायोलॉजिस्ट, युवा रिसर्चर्स और छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट विचारों का आदान-प्रदान करने का मौका दिया।
उन्होंने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस की खास बात यह थी कि यह 50–60% एप्लीकेशन-ओरिएंटेड थी। प्रोफेसर नारायण ने संक्षेप में ISRO के 63 वर्ष लंबे सफर और उसकी बड़ी उपलब्धियों को बताया। गेस्ट ऑफ ऑनर प्रोफेसर आर. सी. कोहद, DBUU के वाइस प्रेजिडेंट अमन बंसल, वाइस चांसलर प्रोफेसर अजय कुमार, AMI के प्रेसिडेंट प्रो. प्रिंस कुमार, जनरल सेक्रेटरी प्रो. नमिता सिंह और कॉन्फ्रेंस के जनरल सेक्रेटरी प्रो. नबील अहमद के पैनल ने इस चार दिवसीय कॉन्फ्रेंस में शोधार्थियों और छात्र-छात्राओं को उनके चुनिंदा ओरल और पोस्टर प्रेज़ेंटेशन के लिए सम्मानित किया।
DBUU की तरफ से स्टेला मारिस कॉलेज की डॉ. के. वीणा गायत्री और डॉ. विजिया लक्ष्मी, BARC की डॉ. दर्शन सुनील, NEERI की नेहा हटवार, IIT रुड़की के हरीश जी. एस. और DBUU की नेहा रावत को बेस्ट ओरल प्रेज़ेंटेशन के लिए सम्मानित किया गया। बेस्ट पेपर प्रेज़ेंटेशन के लिए DBUU की अपूर्वा सिंह और प्रियंका सिंह सहित देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से आए कुल सात शोधार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा AMI की तरफ से कुल 31 शोधकर्ताओं व छात्र-छात्राओं को बेस्ट ओरल और पोस्टर प्रेज़ेंटेशन के लिए सम्मानित किया गया।




