देहरादून। जमीअत उलेमा हिन्द उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना हुसैन अहमद कासमी और प्रदेश महासचिव मौलाना शराफत अली कासमी ने अल्मोड़ा के सल्ट में हुए हृदय विदारक सड़क हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया है। जमीअत ने बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
जमीअत उलेमा हिन्द उत्तराखण्ड के मीडिया प्रभारी मौहम्मद शाह नज़र ने कहा कि सडक हादसे में जिन्होंने अपने परिजन खोये हैं उनके लिए यह असहनीय दुःख है हम उनके दुःख को बांट तो नहीं सकते, मगर इस दुःख की घडी में उनके साथ हैं।
उन्होने कहा कि जमीअत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्थानीय प्रशासन से अनुरोध करती हैं कि राहत और बचाव कार्यों में कोई कमी न आए और सरकार की ओर से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए। सड़क दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये व घायलों को 2-2 लाख रूपये मुआवजा दिये जाने की मांग करते हुए घायलों के समुचित उपचार के इन्तजाम किये जाने की भी मांग की है।