Jamiat will make youth aware to avoid drugs
देश सेवा को पुलिस-सेना में भर्ती हो नौजवानः उलेमा
कुरबानी करते समय परदे-सफाई का रखे खास ख्याल
हाईकोर्ट के मानको के अनुसार लाउडस्पीकर का करे उपयोग
देहरादून। Jamiat will make youth aware to avoid drugs अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मौके पर जमीयत उलेमा-ए-हिन्द की उत्तराखण्ड इकाई ने समाज में बढ़ रहे नशे के प्रकोप को रोकने के लिये युवाओं को नशा करने से बचाने के लिये जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया है।
रविवार को मदरसा दार-ए-अरकम आजाद कालोनी देहरादून में जमीयत उलेमा हिन्द की शहर व जिला इकाई की एक बैठक मौलाना राशिद कासमी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरूआत अबुजर की तिलावत से हुई, बैठक में कई अहम फैसले लिये गये है।
धर्मिक स्थलों में उपयोग हो रहे लाउडस्पीर को लेकर प्रशासन की ओर से आ रहे नोटिस के संबंध में फैसला लिया गया है कि हाईकोर्ट के मानकों के अनुरूप आवाज रखी जाए, जिला प्रशासन से अनुमति ली जाए। नशे के प्रकोप को रोकने के लिये युवाओं को नशा करने से बचाने के लिये जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया है।
प्रदेश भर की मस्जिदों में इस फैसले के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही उलेमाओं ने नौजवानों से आहवान किया कि देश सेवा के लिये अधिक से अधिक से पुलिस व सेना में भर्ती हो। साथ ही कुरबानी करते समय परदे-सफाई का रखे खास ख्याल रखने के लिये मस्जिदों से आहवान किये जाने का भी प्रस्ताव पास किया गया है।
बैठक की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष मौलाना राशिद कासमी व संचालन प्रवक्ता हाफिज मौहम्मद शाहनजर ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव मौलाना अब्दुल मन्नान कासमी, कारी अब्दुल समद, मुफ्ती अयाज, मौलाना मेहताब, मोहम्मद शोएब आलम, मौलाना अमानतुल्लाह, कारी एहसान, मौलाना आरिफ वफा, मौलाना नसीम, हाफिज सुलेमान, जिला उपाध्यक्ष मास्टर अब्दुल सत्तार, मौलाना अब्दुल वाजिद, कारी फरहान, कारी शावेज, कारी मुनव्वर, शेख इकबाल, खुर्शीद अहमद व तौसीफ आदि मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
आपातकाल भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक काला धब्बा : कौशिक
खुरपका, मुंहपका रोग टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ
कुणाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी