देहरादून। विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन—एसआईआर) कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभावार चल रहे मैपिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में की गई। उक्त बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची से जुड़े कार्यों को समयबद्ध, सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाना रहा।
उक्त समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विधानसभाओं में मैपिंग का कार्य तय समय-सीमा में तेज़ी से पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 31 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 50 प्रतिशत से अधिक मैपिंग लक्ष्य अनिवार्य रूप से हासिल किया जाए, ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया निर्बाध रूप से पूरी हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक, पारदर्शी और अद्यतन बनाना है।
इसके लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ/एआरओ), विभिन्न विभागों के अधिकारियों और फील्ड स्टाफ के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है।
उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी और प्रगति की नियमित निगरानी की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मैपिंग कार्य की दैनिक समीक्षा सुनिश्चित करने तथा किसी भी समस्या या अवरोध की जानकारी समय रहते जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी हरिगिरि, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.सी. त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डयाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही जनपद के सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल हुए।



