Maulana Abdul Rab got National Award for Urdu Education
राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ ने किया सम्मानित
देश भर में सिद्दीकी ने बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान
देहरादून। Maulana Abdul Rab got National Award for Urdu Education उत्तराखण्ड में उर्दू भाषा ओर साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिये देहरादून के उर्दू शिक्षक अब्दुल रब सिद्दीकी को उर्दू शिक्षा राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है। उर्दू शिक्षक अब्दुल रब सिद्दीकी ने राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान हासिल कर उत्तराखण्ड का नाम देश भर में रोशन कर दिया है।
उर्दू शिक्षक व साहित्यकार अब्दुल रब सिद्दीकी को राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के तत्वावधान में दिल्ली की गालिब अकादमी में आयोजित उर्दू शिक्षक राष्ट्रीय सम्मान समारोह में यह सम्मान उर्दू शिक्षा के उन्नयन में उनके योगदान के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहसिना किदवई, सालेह मोहम्मद चौधरी, डॉ. मेराज अहमद खां, शिक्षा अधिकारी नारसन हरिद्वार, राष्ट्रीय अध्यक्ष वासिल अली चौधरी ने अर्पित किया।
इस राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक सम्मान समारोह में देश भर के 100 से अधिक उर्दू शिक्षकों को उर्दू भाषा के उत्थान में योगदान देने के लिये सम्मानित किया गया। जूनियर हाई स्कूल लक्खी बाग में उर्दू शिक्षक के पद पर कार्यरत अब्दुल रब सिद्दीकी को भी उन्की उर्दू के प्रति सेवा करने के लिये यह सम्मान दिया गया है।
अब्दुल रब सिद्दीकी ने हाल ही में उत्तराखण्ड के उर्दू साकहत्यकारों, शायरों ओर उत्तराखण्ड की संस्कृति व सभ्यता पर अपनी पीएचडी जमा की है, जो उत्तराखण्ड में पहली बार तैयार की गई है। इसके अलावा अब्दुल रब सिद्दीकी ने एससीइआरटी के पाठ्यक्रम को तैयार करने में भी अहम किरदार अदा किया है।
वहीं, अब्दुल रब सिद्दीकी के लेख समाचार पत्रों ओर पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहें हैं। अब्दुल रब सिद्दीकी ने ‘कलाम-इकबाल ओर तसव्वुफ’ के नाम से एक किताब भी लिखी है, अब्दुल रब सिद्दीकी की इन्ही खिदमात को देखते हुए उन्हे राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ ने सम्मानित किया है।