Minister Ganesh Joshi distributed Khichdi on Makar Sankranti
देहरादून। Minister Ganesh Joshi distributed Khichdi on Makar Sankranti रविवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में मकर संक्रान्ति उत्तरायणी पर्व के उपलक्ष्य में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने खुद लोगों को खिचड़ी प्रसाद स्वरूप वितरित किया।
इस अवसर पर मंत्री जोशी ने सभी को मकर संक्राति पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि यह त्योहार जीवन में सकारात्मक सोच के साथ हमेशा हमें कर्म के पथ पर आगे बढ़ने की भी प्रेरणा देता है|
मंत्री जोशी ने कहा यह पावन पर्व मांगलिक कार्यों के शुभारम्भ से भी जुड़ा है उन्होंने कहा भगवान सूर्य की आराधना का यह पर्व हम सबके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की पत्नी निर्मला जोशी, भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी,ज्योति कोटिया, संध्या थापा, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, निरंजन डोभाल, आरएस परिहार, पार्षद मंजीत रावत, सतेंद्र नाथ, प्रदीप रावत, अनुज रोहिला, निरंजन डोभाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।