हरिद्वार। Miscreants attacked two youths with knives रुड़की में आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों पर चाकुओं से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। घायल युवकों को परिजन और ग्रामीणों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं चिकित्सकों ने एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव का रहने वाला अंकित कुमार (19 वर्ष) गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव में पैथोलॉजी लैब पर काम करता है। बताया गया है कि वह देर शाम छुट्टी के बाद अपने गांव माधोपुर जा रहा था, जैसे वह गांव के पास बने अंडरपास पर पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
इसके बाद बदमाशों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इसी दौरान गांव का ही युवक पंकित जो अपने घर वापस लौट रहा था, उसने देखा कि अंकित के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। पंकित ने जैसे ही बीच बचाव करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसके ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।