देहरादून। इंडिया की मोस्ट अवेटेड कार हुंडई वेन्यू आज डीपीएम हुंडई मे लॉन्च की गई जिसका अनावरण शोरूम के एमडी हरीश सूरी द्वारा किया गया। लॉन्च के दौरान एचआर अजय गुप्ता, सीईओ अरविंद शर्मा, हुंडई से टीएसएम राहुल मालवीय, टीपीएसएम सोहन, एडमिन जयंत मिश्रा, सीआरएम दिव्या वर्मा उपलब्ध रहे।
लॉन्चिंग से पहले में दीप जलकर अनावरण किया गया। फिर सभी ग्राहकों को आने के लिए एमडी ने धन्यवाद दिया और गाड़ी के बारे में बताया। गाड़ी में बेस मॉडल से ही पुश बटन की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही डुअल 62.5 सीएम इंफोटेनमेंट सिस्टम, 60+ फीचर्स के साथ ब्लूलिंक, 360 व्यू कैमरा, वेंटिलेटेड सीटें, 16 इंच के अलॉय उपलब्ध हैं। गाड़ी देखने में बहुत ही शानदार है।




