पैराग्लाइडिंग में नयार घाटी को हिमाचल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा : महाराज

Nayar valley will be developed on the lines of Himachal
पैराग्लाइडिंग के शुभारंभ अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज।

Nayar valley will be developed on the lines of Himachal

देहरादून/बिलखेत। Nayar valley will be developed on the lines of Himachal पैराग्लाइडिंग के लिए नयार घाटी को हिमाचल प्रदेश के बीड़ बिलिंग की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उक्त बात प्रदेश के पर्यटन, पंचायती राज, लोक निर्माण, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को बिलखेत नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग की शुरुआत करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि नयार घाटी को पैराग्लाइडिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के बीड़ बिलिंग की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। श्री महाराज ने बैलून में बैठकर पैराग्लाइडिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ करते हुए कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र में फ्लाइंग सफारी का इंस्टिट्यूट खोला जाएगा।

इससे स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण मिलने के साथ-साथ देश-विदेश से लोग यहां आकर पैराग्लाइडिंग का लुफ्त उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग कैसे साहसिक खेलों की गतिविधियों से एक ओर जहां शीतकालीन टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा|

वहीं सुदूरवर्ती क्षेत्रों का विकास भी संभव हो पाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिलाधिकारी आशीष चैहान, सुयश रावत, वेद प्रकाश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, ग्राम प्रधान सुमिता देवी, मैत्री प्रकाश, कार्यक्रम संयोजक, ठाकुर रतन सिंह असवाल, अजय रावत, अनिल बहुगुणा, मनोज नैथानी, विद्या दत्त नैथानी, दिवाकर, केशवानंद आर्य, कमलेश्वर प्रसाद एडवेंचर के एसीईओ अश्वनी पुंडीर सहित 18  पायलट शामिल थे।