बीएएमएस फर्जी डिग्री प्रकरण में एक और गिरफ्तार

One more arrested in BAMS fake degree case
पकड़ा गया आरोपी।

One more arrested in BAMS fake degree case

देहरादून। One more arrested in BAMS fake degree case बीएएमएस की फर्जी डिग्री प्रकरण में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस द्वार गठित टीम ने टिहरी से एक और फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद गिरफ्तार होने वालों की संख्या अब 12 हो गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बीएएमएस की फर्जी डिग्री लेकर टिहरी में एक डाक्टर प्रेक्टिस कर रहा है। सूचना मिलने के बाद इसे लेकर पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय हो गयी।

पुलिस ने सूचना के आधार पर फर्जी बीएएमएस चिकित्सक राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 श्री रामदत्त उनियाल निवासी ग्राम मजगांव थाना चंबा टिहरी गढ़वाल को ग्रा0 सत्यों, जनपद टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार किया ।

पूछताछ में आरोपी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उसके द्वारा वर्ष 1991 में बीईएमएस की डिग्री ली गयी थी। उसके पश्चात उसकी मुलाकात वर्ष 2017 में इमलाख से अनुराग नौटियाल के माध्यम से हुई थी।  जिसने उसे बीएएमएस की फर्जी डिग्री देते हुए भारतीय चिकित्सा परिषद में उसका पंजीकरण भी करवाया।

इस डिग्री के बदले इमलाख द्वारा उनसे 600000 (06 लाख) रू0 नगद लिए गए। इससे पूर्व उक्त प्रकरण में मुख्य आरोपी इमलाख को पुलिस द्वारा पुलिस अभिरक्षा रिमांड में लिया गया था, जिसको पूछताछ के आधार पर मुजफ्फर नगर बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज ले जाकर उसकी निशानदेही पर भारी मात्रा में फर्जी डिग्रियां, लेटर पैड, मोहरें इत्यादि बरामद की गई है।

दस्तावेजों का अवलोकन करने पर उन दस्तावेजों में यूक्रेन से जारी एमबीबीएस की डिग्रियां भी बरामद हुई है।