oral disease vaccination campaign
देहरादून। oral disease vaccination campaign सूबे के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी तथा सौरभ बहुगुणा ने जनपद के शेरकी (मालदेवता) विकासखंड रायपुर के पंचायतघर प्रांगण परिसर में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत वृहद खुरपका, मुंहपका टीकाकरण अभियान का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
इस दौरान उन्होंने पंचायत घर परिसर में वृक्षारोपण किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पशुपालन को आर्थिकी का मुख्य आधार बनाकर पशु पालकों की आय में वृद्धि करने के सभी प्रयास किये जायेंगे।
आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण (NADCP) कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही मोबाइल टीकाकरण वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर माननीय कृषि मंत्री श्री @ganeshjoshibjp जी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/WDe5fxQpo1— Saurabh Bahuguna (@Saurabh1378) June 25, 2022
कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में भूमि की चकबंदी हेतु सभी प्रकार के प्रयास किये जाने पर बल दिया गया एवं पलायन रोकने हेतु कृषि, पशुपालन एवं औद्यानिकी को महत्वपूर्ण आधार बनाया जा रहा है। कार्यक्रम में लगभग 70 महिला पशुपालको एवं 50 पुरुष पशुपालकों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी देहरादून डा0 विद्यासागर कापड़ी द्वारा मंत्रीगण एवं सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पशुओं में होने वाले खुरपका एवं मुंहपका का उन्मूलन करना है।
केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम योजना अन्तर्गत पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कर इस रोग का उन्मूलन करना है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पशुपालन तथा कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जरा इसे भी पढ़े
जिला आबकारी अधिकारी ने शराब अनुज्ञापियों के साथ की बैठक
जमरानी परियोजना को वृहत सिंचाई के अन्तर्गत स्वीकृति प्रदान करने का किया अनुरोध
अनुदान को 20 से बढ़ाकर 40 प्रतिशत किये जाने का किया अनुरोध किया