बेखौफ भू माफियाओं द्वारा पहाड़ काट कर धड़ल्ले से की जा रही प्लॉटिंग

Plotting in Chamasari road Sahastradhara
 

Plotting in Chamasari road Sahastradhara

जिला प्रशासन कुंभकरणीय नींद में
सहस्त्रधारा के चामासारी रोड का है मामला

देहरादून। Plotting in Chamasari road Sahastradhara हाईकोर्ट के सख्ती करने के बावजूद देहरादून के पहाड़ी क्षेत्र में बेखौफ प्रॉपर्टी डीलर बड़ी दबंगता के साथ आवैध तरीके से नदी, नलो, पहाड़ो पर कब्जा करके धड़ल्ले से बेच रहे हैं।

इनके द्वारा दिखावे के लिए कुछ जमीनो की तो रजिस्ट्री करवा ली जाती है लेकिन उससे लगते हुए पहाड़, नदी या नाले को, जमीन के बराबर करके प्लॉटिंग शुरू कर दी जाती है।

ऐसे कई मामले देहरादून में देखने को मिले हैं, जिस पर अभी कुछ समय पहले ही हाईकोर्ट के सख्ती के बाद प्रशासन द्वारा सहसपुर क्षेत्र में ऐसे हो रहे आवैध प्लॉटिंगो को ध्वस्त करते हुए जमीने मालिको पर संबंधित धाराओं में मुकदमा कर दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद भू माफिओं का इसका जरा भी खौफ देखने को नहीं मिल रहा है।

एक ऐसा ही मामला सहस्त्रधारा के चामासारी रोड पर देखने को मिल रहा है। अमूल्यम विला के पास लगभग 50 बिगाह में भू माफिओं द्वारा आवैध तरीके से पहाड़ काटकर व नाले का भू भराव करते हुए धड़ल्ले से प्लॉटिंग की जा रही है। इन लोगो को प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं है।

सुत्रो की माने तो यह भू माफिया दूसरे प्रदेश के हैं जो उत्तराखण्ड में बेखौफ होकर जमीने को खुर्द-बूर्द कर जमीनो को बेच रहे हैं। लेकिन सवाल उन प्रसाशनिक अमलो पर भी खड़ा होता है जिनके अन्तर्गत यह क्षेत्र आता है कि उनकी नाक के नीचे इतनी बड़ी आवैध प्लॉटिंग की जा रही है, और उन्हे खबर तक नहीं है या फिर इनकी मिलीभगत से इन जमीनो को खुर्द-बूर्द किया जा रहा है।