फायर कर के फरार हुए 12 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested 12 people who escaped after firing

Police arrested 12 people who escaped after firing

देहरादून। Police arrested 12 people who escaped after firing बिधौली में प्रधान पति पर फायर कर भागे 12 हमलावरों को पुलिस ने दो स्कार्पियों कारों सहित गिरफ्तार कर लिया है। सभी को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अगस्त की रात्रि धीरज सिंह पुत्र स्वर्गीय बेदी राम निवासी ग्राम बिधौली द्वारा बताया गया कि कि उनके गांव में अनिल शर्मा उर्फ मोनू द्वारा 15-20 गाड़ियां लेकर आए तथा उसके और राजू के साथ मार पिटाई करने लगे मार पिटाई के बाद उसके द्वारा भागने की कोशिश की गई तो उसके ऊपर जानलेवा हमला करने की नियत से फायर किया गया।

पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। एसएसपी द्वारा घटना में प्रयुक्त सभी गाड़ी व गाड़ियों में सवार लोगों को जल्द से जल्द पकड़ने के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना बिधोली से जाने वाले सभी रास्तों पर चेकिंग हेतु टीमें नियुक्त की गई।

गठित टीम द्वारा झाझरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत सुद्धोवाला चौक से बीएफआईटी कालेज की तरफ जाने वाली सड़क में एक काले रंग की स्कार्पियो से कुल 8 लोग तथा नंदा की चौकी पर काले स्कॉर्पियो से कुल 4 लोगों को संदिग्ध लगने पर पूछताछ हेतु चौकी झाझरा पर लाया गया।

उक्त पकड़े गए लोगों की पहचान धीरज द्वारा घटना कारित करने वाले लोगों के रूप में की गई शिनाख्त होने पर सभी लोगांे को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस लिया गया।

पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अनिल शर्मा पुत्र ईश्वर सिह शर्मा निवासी शालीमार बाग दिल्ली हाल रिवर साइड सोसाइटी फुलसैनी, सोमवीर पुत्र सतीश निवासी ग्राम कला नांगल कला थाना कुडली सोनीपत हरियाणा, विकास कुमार पुत्र धर्मवीर कौशिक निवासी जिला सोनीपत हरियाणा|

आनन्द पुत्र रधुवीर सिह निवासी आर्दशनगर सोनीपत जिला सोनीपत हरियाणा, विजय शकंर वत्स पुत्र ओमप्रकाश निवासी आर्दश नगर थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा, सुमीत पुत्र नरेश कुमार निवासी मोहल्ला शिव कालोनी थाना सदर सोनीपत हरियाणा|

दिनेश शर्मा पुत्र रामकरण शर्मा निवासी थाना सिविल लाइन जिला करनाल हरियाणा, शेखर डागर पुत्र जयवीर सिंह डागर निवासी गोविन्द मोहल्ला थाना शालीमार दिल्ली, सन्दीप पुत्र जिले सिह निवासी ग्राम व थाना समाल्खा जिला पानीपत हरियाणा|

सतपाल पुत्र सुरजे सिह निवासी ग्राम खेबडा थाना बालगढ जिला सोनीपत हरियाणा, नवीन पुत्र राजवीर सिह निवासी सभालखा जिला पानीपत हरियाणा, अमित पुत्र सतपाल निवासी ग्राम देहरा जिला पानीपत हरियाणा बताया। पुलिस ने सभी को न्यायालय मे ंपेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

जरा इसे भी पढ़े

बॉबी कटारिया के खिलाफ केस दर्ज
सबसे बड़ा जमीन घोटाला उजागर
UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में 2 और गिरफ्तार