शाही इमाम का ऐलान : पंजाब भर में जुम्मे के दिन गुस्ताख-ए-रसूल के खिलाफ होंगे रोष प्रदर्शन

Protests will be held across Punjab on Friday

Protests will be held across Punjab on Friday

भाजपा ने सिद्धांतों पर नहीं विश्व भर के मुसलमानों की नाराजगी के बाद अपने प्रवक्ता को निष्कासित किया है

लुधियाना| Protests will be held across Punjab on Friday आज यहां ऐतिहासिक जामा मस्जिद से जारी बयान के मुताबिक शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवीं ने 10 जून दिन शुक्रवार को राज्य भर में गुस्ताख-ए-रसूल (सल्ललाहु अलैहि वसल्लम) के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने बताया की भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ अभी तक कोई मुकद्दमा दर्ज नहीं किया गया है और ना ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है जबकि इन दोनों ने दुनिया भर के मुसलमानो को अपनी जान से ज्यादा प्यारे हमारे नबी हजरत मुहम्मद साहिब सल्ललाहु अलैहि वसल्लम के खिलाफ नापाक बातें कहीं जिन्हें किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता।

शाही इमाम पंजाब ने कहा कि भाजपा ने विश्व भर के मुस्लिम समाज के विरोध को देख कर ऐसा किया अगर भाजपा की ओर से पहले दिन ही यह करवाई की जाती तो यह बात मानी जा सकती थी।

शाही इमाम ने कहा कि भाजपा की निलंबित प्रवक्ता की ओर से उगला गया जहर यह साबित करता है कि उनके दिल में देश के अल्पसंख्यकों के लिए क्या है।

शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने पंजाब भर की सभी मस्जिदों के इमाम साहिबान और प्रधान साहिबान और सभी मुसलमानों से कहा है कि आने वाले जुम्मे के दिन अपने-अपने स्थान पर रोष प्रदर्शन करें और संबंधित जिला अधिकारियों को मैमरोंडम लिख कर दें कि भारत सरकार नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजे और उनकी संपत्ति जब्त की जानी चाहिए।

जरा इसे भी पढ़े

प्रत्येक गांव में मिनी स्टेडियम बनाने पर विचार कर रही सरकार : सीएम धामी
377 कैडेट्स ने चीफ इंस्ट्रक्टर को दी सलामी
पर्वतारोहण अभियान दल युवाओं को प्रेरित करेगा : Satpal Maharaj