देहरादून। Raid on the premises of Chancellor of Uttaranchal University बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉक्टर जितेंद्र जोशी के ठिकानों पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम सुबह से ही डेरा डाले हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम अनुराग चैक के पास पर्ल हाइट नाम की बिल्डिंग के फ्लैट में भी गई है। टीम के साथ हरिद्वार पुलिस भी है। पास में ही चांसलर का भी मकान है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक टीम चांसलर के घर भी है।
हालांकि, स्थानीय अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से बच रहे है। बीते रोज मंगलवार को भी हरिद्वार में एक बीड़ी कारोबारी के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था। टीम ने कारोबारी के घर में दस्तावेजों की जांच की थी। आयकर की टीम सुबह करीब तीन बजे ज्वालापुर स्थित वसंत विहार कॉलोनी में कारोबारी के घर पहुंची थी।