कश्मीरी युवकों पर हमला करने वाला दुकानदार गिरफ्तार

Shopkeeper who attacked Kashmiri youths arrested

विकासनगर। कल बुधवार को विकासनगर बाजार में खरीदारी करने आये दो कश्मीरी युवको से स्थानीय दुकानदार द्वारा की गई गाली-गलौच व मारपीट में एक युवक घायल हो गया।पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त एक दुकानदार को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक कश्मीर से अपने पिता की मदद को पौंटा साहिब आये थे।

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि कल बुधवार को कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के बाजार में 2 कश्मीरी युवक द्वारा एक दुकान से सामान खरीदने को लेकर वहाँ के एक स्थानीय दुकानदार से उन कश्मीरी युवको की कहासुनी हो गयी। उक्त विवाद के चलते दुकानदार द्वारा उन युवकों के साथ गाली-गलौच व मारपीट की गयी, जिसमें 01 युवक के सिर पर चोट आ गयी।

अजय सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए पीड़ित की शिकायत पर धारा: 117(2), 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने सहित घटना से जुड़े सभी साक्ष्य एकत्रित कर व पीड़ित युवक के मेडिकल के आधार पर घटना के मुख्य अभियुक्त दुकानदार संजय यादव को हिरासत में ले लिया गया है,जिसे कल न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

युवको के पिता पौंटा साहिब में किराए के घर मे रहते है व आसपास के क्षेत्रों में फेरी लगाने का काम करते है। दोनो युवक हाल फिलहाल में अपनी छुट्टियों पर अपने पिता का हाथ बढ़ाने कश्मीर से पौंटा साहिब आये थे।