Stepfather arrested for raping a minor
देहरादून। Stepfather arrested for raping a minor नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म के आरोपी सौतेले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पोक्सो एक्ट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सेलाकुई निवासी एक महिला ने सेलाकुई थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ उसके सौतेले पिता ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। बताया कि सौतेला पिता नाबालिग पुत्री के साथ बीती जुलाई से लगातार गलत काम करता आ रहा है।
विरोध करने पर गाली गलौच करता है और जान से मारने की धमकी देता है। महिला ने तहरीर में बताया कि पहले तो उसने लोकलाज के चलते कोई शिकायत नहीं की और उसके पति ने भी माफी मांग ली थी और कहा कि वह अब से ऐसा नहीं कुछ नहीं करेगा। लेकिन उसके बाद भी उसकी हरकते बंद नहीं हुई और विरोध करने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देता है।
पुलिस के अनुसार आरोपी समुदाय विशेष का है। जिस पर पुलिस ने मारपीट, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।