Sub-inspector caught red handed while taking bribe
हरिद्वार: Sub-inspector caught red handed while taking bribe बीस हजार रूपये की रिश्वत ग्रहण करते हुए ज्वालापुर हरिद्वार में तैनात उपनिरिक्षक इन्द्रजीत सिंह राणा को सतर्कता अधिष्ठान की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
बीती 14 अप्रैल को शिकायतकर्ता द्वारा कार्यालय सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय देहरादून में आकर एक शिकायती पत्र दिया गया, जिसमें उल्लेख किया गया है कि ज़मीनी विवाद मे थाना ज्वालापुर हरिद्वार मे धोखाघडी का अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
जिसमे विवेचक उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह राणा द्वारा आरोपी को जेल ना भेज कर जमानत देने के ऐवज मे 20 हजार रुपयों की रिश्वत की मांग की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर, देहरादून रेनू लोहानी द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र में अंकित आरोपो पर संज्ञान लेते हुये गोपनीय रूप मे जाँच करायी गयी।
स्वतंत्र गवाहो के समक्ष रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया
जांचोपरान्त शिकायती पत्र में लगाये गये आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये गये। जिस पर त्वरित एक ट्रैप टीम का गठन किया गया और 16 अप्रैल को ट्रैप टीम द्वारा उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह राणा, हाल तैनात थाना ज्वालापुर हरिद्वार को कार्यालय /रेस्टरुम कोतवाली ज्वालापुर से शिकायतकर्ता से 20,000/रू0-( बीस हजार रूपये) की रिश्वत ग्रहण करते हुए स्वतंत्र गवाहो के समक्ष रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
उक्त सम्बन्ध में थाना सर्तकता अधिष्ठान, सैक्टर देहरादून में आरोपी के विरूद्व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित 2018) का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है ।ट्रैप टीम के उत्साह वर्धन हेतु निदेशक सतर्कता द्वारा नगद पारितोषिक से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है ।
पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान धीरेन्द्र गुंज्याल ,द्वारा अवगत कराया गया है कि यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी/अधिकारी द्वारा भष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की गयी हो तथा किसी कार्य हेतु रिश्वत की अवैध मांग की जा रही हो या अन्य व्यक्तियों/बिचोलियों के द्वारा पैसे लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा हो तो बिना भय के भ्रष्टाचारियों/भ्रष्टाचार के विरूद्ध टोल फ्री नम्बर- 1064 पर मौखिक/लिखित शिकायत करें। आपकी लम्बित शिकायतों पर सतर्कता अधिष्ठान स्तर पर तत्परता से कार्यवाही की जायेगी।