सुभारती के छात्रों ने सीखे नागरिक सुरक्षा के गुर

Subharti students learnt tricks of civil security

देहरादून। रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय देहरादून के परिसर में भारत-पाक तनाव की स्थिति के आलोक में छात्रों के मध्य बचाव एवं रक्षा तकनीक पर कार्यशाला आयोजित की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ हिमांशु एरन ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय के युवाओं को आपातकालीन परिस्थितियों में सदैव राष्ट्र हित में सामाजिक कार्य करने की सुभारती की प्रतिबद्धता व युवाओं की आपातकालीन परिस्थितियों में राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर संदेश दिया।

एरन ने सुभारती स्वैच्छिक रक्त दाता योजना की शुरुआत की जिसके भीतर विश्वविद्यालय स्तर पर रक्तदान करने वाले छात्रों की सूची, ब्लड ग्रुप एवं मोबाइल नंबर का डाटा एकत्रित किया जाएगा तथा आवश्यकता पड़ने पर रक्त दाता को जरूरत के स्थान पर भेज कर रक्त उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी।

कुलपति ने विश्वविद्यालय स्तर पर सुभारती वाहिनी के गठन की घोषणा की। कार्यशाला में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी ने छात्रों को वर्तमान स्थिति के समय नागरिक कर्तव्यों व सामुदायिक बचाव स्थितियों पर वक्तव्य दिया। विश्वविद्यालय के नारायण स्वामी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के छात्रों ने कार्यशाला के दौरान आपातकालीन स्थिति में बचाव व नागरिक सुरक्षा पर जीवंत प्रदर्शन किया।