बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को होंगे बंद

The doors of Badrinath Dham will be closed on November 19
बदरीनाथ धाम।

The doors of Badrinath Dham will be closed on November 19

16 लाख 80 हजार तीर्थयात्री पहुंचे बदरीनाथ धाम

देहरादून। The doors of Badrinath Dham will be closed on November 19 चारधाम यात्रा शनै शनै समापन की ओर बढ़ रही है। चारों धामों में  साढे़ तैतालीस लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये तथा हेमकुंट साहिब लक्ष्मण मंदिर को मिला कर तीर्थयात्रियों की  यह संख्या छयालीस लाख से अधिक पहुंच गयी।

इस वर्ष बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर शनिवार को शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। चारांे धामों में से केदारनाथ धाम के कपाट तथा यमुनोत्री धाम के कपाट 27 अक्टूबर तथा 26 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो गये है। बदरीनाथ धाम में श्रद्धालु निरंतर  पहुंच रहे है।

आज तक 1680775 (सोलह लाख अस्सी  हजार सात  सौ पिच्चतर) तीर्थयात्री  बदरीनाथ धाम पहुंच गये है। वर्ष 2019 में इस दो  दशकों में सर्वाधिक 10 लाख 40 हजार श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे थे।

इसी तरह श्री केदारनाथ धाम में इस यात्रा वर्ष 1563278 तीर्थ यात्री पहुंचे हैं। यमुनोत्री धाम में 485688 तथा गंगोत्री धाम में 624516 तीर्थयात्री पहुंचे।जबकि वर्ष 2019 में केदारनाथ धाम में 10 लाख, यमुनोत्री साढे पांच लाख, गंगोत्री 4 लाख 66 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये थे।

साढे़ तैतालीस लाख तीर्थयात्री अभी तक चार धाम पहुंचे हैं

यात्रा वर्ष 2019 में हेमकुंट साहिब को मिलाकर कुल 32 लाख तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे थे। इस यात्रा वर्ष में साढे़ तैतालीस लाख तीर्थयात्री अभी तक चार धाम पहुंचे हैं। हेमकुंट साहिब को मिलाकर यह संख्या छयालीस लाख पहुंच गयी है जो अभी तक रिकार्ड है।

मानसून के प्रभाव से यात्रा में कमी देखी गयी थी। पुनः यात्रियों की संख्या बढ़ गयी थी। बदरीनाथ धाम में आज मौसम सामान्य रहा  है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर  शिरोबगड़ में राष्ट्रीय राज मार्ग सुचारू है। शिरोबगड़,लामबगड़ एवं पागलनाला जैसे भूस्खलन जोन आजकल शांत हो गये हैं।

फलस्वरूप यात्रा सुचारू है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि  8 मई  से  आज तक 1680775  तीर्थयात्री धाम पहुंच गये। श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई  27 अक्टूबर कपाट बंद होने तक  1563278 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे।

इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 151795 तीर्थयात्री भी शामिल हैं। श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से कपाट बंद होने की तिथि 27 अक्टूबर  तक 485688 तथा श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से कपाट बंद होने की तिथि 26 अक्टूबर  तक  624516 तीर्थयात्री श्री गंगोत्री धाम पहुंचे।

उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 4354257 है

अभी तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग-3244053 है।
इस यात्रा वर्ष श्री यमुनोत्री -गंगोत्री पहुंचे कुल तीर्थ यात्रियों की संख्या 1110204 रही।‌ आज तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 4354257 (तैतालीस लाख चौवन हजार दो सौ सत्तावन) है।

रविवार शाम तक श्री बदरीनाथ 4305 श्रद्धालु  पहुंचे। कपाट खुलने की तिथि 22 मई से कपाट बंद की तिथि 10 अक्टूबर तक श्री गुरूद्वारा हेमकुंट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ  पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 24700 रही है।

प्रदेश सरकार, पुलिस-प्रशासन, आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ, उत्तराखंड पर्यटन, बदरी-केदार मंदिर समिति द्वारा यात्रियों से  अपील की जा रही है कि मौसम के अलर्ट सहित  बारिश- भूस्खलन तथा सड़कों की स्थिति के अनुसार यात्रा मार्गों पर आगे बढ़े।

अधिक बारिश होने पर सुरक्षित स्थानों में रूक जाये। रात्रि के समय यात्रा में सावधानी रखें। उत्तराखंड सरकार ने यात्रियों की सुविधा-सुरक्षा हेतु तीर्थयात्रियों के पंजीकरण को अनिवार्य किया है तीर्थयात्री उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट से घर बैठे आनलाइन पंजीकरण के अलावा हरिद्वार ऋषिकेश के अलावा भी चारधाम के सभी  फिजीकल रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर फोटोमेट्रिक आनलाईन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

जरा इसे भी पढ़े

अब भगवान बदरीनाथ के दर्शन होंगे आसान
ब्रह्म मुहूर्त में खुले बदरीनाथ धाम के कपाट
बदरीनाथ धाम को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया