चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार

Theft revealed one arrested
पकड़ा गया आरोपी

लालकुआं। पुलिस ने बीती रात्रि को गौला गेट रेलवे फाटक के समीप संजय जोशी की दुकान मेमोरी डिजिटल वल्र्ड में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए इस घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीआर वर्मा  ने कोतवाली में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि इस घटना में पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी हुए 11 अदद मोबाइल, तीन कीपैड मोबाइल, एक साइड बैग, एक डीएसएलआर कैमरा, तेरह मोबाइल कवर, एडॉप्टर, डाटा केबल, चार्जर, घड़ी, पेंट, कमीज, मफलर, बेल्ट,टी-शर्ट, गत्ते के डब्बे में रखे 4981 भी बरामद किए पुलिस ने इस घटना में सुमित निवासी खड्डी मौहल्ला लालकुआं उम्र 21 वर्ष को किच्छा बाईपास मंदिर के पास गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने 5000 देने की घोषणा की।

वहीं व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने व्यक्तिगत रूप से 5100 रु0 पुरस्कार देने की घोषणा की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी सुमित सिंह के बारे में बताया कि इसके ऊपर तीन मामले पहले से ही दर्द है पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीआर बर्मा , उपनिरीक्षक रजनी आर्य, नीरज सिंघल, कांस्टेबल आनंदपुरी, किशोर रौतेला चंद्रशेखर, संदीप राय, उमेश सिंह,कमल बिष्ट, सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।