Three accused arrested for raping minor
देहरादून। Three accused arrested for raping minor सहसपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मामला बीते देर शाम का है।
16 साल की नाबालिग लड़की घर से पास से ही चक्की से आटा लेकर वापस आ रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले आरिफ, असलम और अनिल ने घर छोड़ने की बात कहकर उसे कार में बैठा लिया। तीनों आरोपी घुमाने के बहाने पीड़िता को सूखी नदी की ओर ले गए।
पीड़िता भी पड़ोसी होने के नाते उनके साथ चली गई। तीनों आरोपी पीड़िता को लेकर सूखी नदी किनारे छरबा के जंगल में ले गए, जहां तीनों ने बारी-बारी से किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और देर रात किशोरी को कार से घर छोड़ दिया।
पुलिस द्वारा आरोपियों के तत्काल संभावित स्थानों पर दबिश दी गई
घर आते ही किशोरी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद पीड़िता के पिता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ उनका नाबालिग बेटी से गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। थाना सहसपुर एसएसआई रविन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। पुलिस द्वारा आरोपियों के तत्काल संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।
दोस्तों व रिश्तेदारों से भी जानकारी ली गई। इसी क्रम में टीम को सूचना मिली की तीनों आरोपी केदारावाला के जंगल से अपने घर की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी आरिफ, असलम और अनिल को गिरफ्तार किया है।
जरा इसे भी पढ़े
अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किए
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की 22वीं बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
हमने सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण एवं संतुष्टि को अपनी कार्यपद्धति का सिद्धांत बनाया : सीएम