108 सेवा के कार्यालय पर यूकेडी ने किया प्रदर्शन

UKD demonstrated at the office of 108 service
यूकेडी कार्यकर्ता 108 सेवा के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए।

UKD demonstrated at the office of 108 service

देहरादून। UKD demonstrated at the office of 108 service उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में देहरादून के चंद्र नगर स्थित 108 आपातकालीन सेवा के मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की। एंबुलेंस चालकों के वेतन से टायर घिसाई का पैसा काटने से बिफरे यूकेडियन उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता 108 सेवा के ड्राइवरों के वेतन से एंबुलेंस के टायरों की घिसाई के एवज में भारी-भरकम राशि काट लिए जाने को लेकर बेहद आक्रोशित थे।

यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने 108 सेवा संचालित करने वाले कैंप कंपनी के जनरल मैनेजर प्रोजेक्ट को चेतावनी दी कि यदि एंबुलेंस ड्राइवर की वेतन से वसूली गई धनराशि वापस नहीं की गई और इस मद में पैसा काटना बंद नहीं किया गया तो वह कंपनी का अनुबंध निरस्त करवा देंगे।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संगठन सचिव शूरवीर सिंह नेगी ने कहा कि कंपनी अपने ड्राइवर के वेतन से टायर घिसाई का पैसा वसूल करेगी तो इससे 108 सेवा पर विपरीत असर पड़ेगा। उत्तराखंड क्रांति दल महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि यदि आइंदा इस तरह की शिकायत आई तो कंपनी के खिलाफ उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।

यूकेडी जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि इस प्रकरण को राज्य के सभी उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जा रहा है तथा कंपनी के खिलाफ इस मामले में कार्यवाही करवाई जाएगी। प्रदर्शन में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव केंद्र पाल सिंह तोपवाल, केंद्रीय संगठन मंत्री शूरवीरों सिंह नेगी, जिला अध्यक्ष संजय डोभाल|

जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सुलोचना ईष्टवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह गुसाई, नगर अध्यक्ष डोईवाला राकेश तोपवाल, कैप्टन सविता श्रीवास्तव, मधु सेमवाल (पूर्व प्रधान), शांति चौहान,  सरोज रावत, कुशलानंद भट्ट, राय सिंह रावत, राजेंद्र सिंह गुसाईं, भगवती प्रसाद भट्ट, महादेव नौटियाल, नारायण दत्त सेमवाल, मीना नौटियाल, आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।