राज्य में आठ लाख बयासी हजार पांच सो आठ बेरोजगार युवा पंजीकृतः माहरा
देहरादून। Unemployment has become a canker for the youth उत्तराखंड कांग्रेस के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष करन महारा और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार को प्रदेश में सुरसा का रूप ले चुकी बेरोजगारी को लेकर पदयात्रा का आयोजन किया, कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून की डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी कांप्लेक्स स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा से गांधी पार्क महात्मा गांधी बापू की प्रतिमा तक पदयात्रा में शामिल हुए।
पदयात्रा ‘जुमला नहीं रोजगार दो’, ‘नशा नहीं रोजगार दो’ जैसे नारों से गुंजायमान रहा। गांधी पार्क में का महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पदयात्रा का समापन हुआ समापन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि आज प्रदेश की बेरोजगारी दर 8.8 प्रतिशत हो चुकी है प्रदेश की सेवा नियोजन कार्यालय में वर्ष 2022 में आठ लाख बयासी हजार पांच सो आठ बेरोजगार युवा पंजीकृत थे, तो आज की तारीख में आंकड़ा कहां पहुंच गया होगा?
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा की उत्तराखंड के बेरोजगार नौजवानों के साथ राज्य सरकार द्वारा जो छलावा किया जा रहा है, सैकड़ों संघर्षरत संगठनों को, नौजवान लड़के-लड़कियों को जो अपनी आजीविका की लड़ाई लड़ रहे हैं उनको गांधी पार्क देहरादून जैसे सार्वजनिक स्थल से दूर धकेल कर एकता विहार के अंजान कोने में अपना रोना रोने के लिए मजबूर कर दिया गया है ताकि उनके कष्ट को कोई सुन न सके।
लगभग 200 लड़के-लड़कियां जो हाईकोर्ट की चौखट पर अपनी आजीविका की रक्षा के लिए टकटकी लगाए बैठे हुये हैं, ऐसे न जाने कितने संघर्षरत भाई-बहन हैं। रावत ने कहा की मैं उन सबके संघर्ष को विशेष तौर पर बेरोजगार नौजवानों के संघर्ष को आगे लाने के लिए संकल्प बद्ध हुं। रावत ने कहा की उत्तराखंड में निरंतर बढ़ती बेरोजगारी तथा राज्य सरकार द्वारा रिक्त पड़े पदों को भरने में हो रहे अपराधिक विलंब के विरोध में निरंतर प्रयासरत रहूंगा।
पदयात्रा में गोविंद सिंह कुंजवाल, मंत्री प्रसाद नेथानी, हीरा सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह सजवाण, सतपाल ब्रह्मचारी, मथुरादत्त जोशी, सुरेंद्र अग्रवाल, अशोक वर्मा, गोदावरी थापली, गरीमा मेहरा दसौनी, अमरजीत सिंह, आशा मनोरमा डोबरियाल, महेंद्र नेगी, शीशपाल सिंह, मोहित उनियाल, जयेंद्र रमोला, जसविंदर गोगी उर्मिला थापा, राजपाल खारोला, मोहन भंडारी, नजमा खान, मोहन काला, मीना रावत, अनूप कपूर, मोहन जोशी, सुलेमान, आशा टम्टा, सुनीता प्रकाश, चंद्रकला नेगी, इलियास अंसारी, मदन लाल, एतात खान,गुलजार अहमद, राव आफाक, मुज्तबा, महावीर रावत, पुरन रावत, अनिल शर्मा, टीका राम पांडे, मंजू चौहान, लता सिंह, वंदना थापा, सौरभ थापा व गोपाल सिंह गढ़िया उपस्थित रहे।