हम आपकी सुविधाओं के लिए काम कर रहे हैं : प्रेमचंद अग्रवाल

We are working for your convenience

देहरादून। आईएसबीटी के समीप स्थित एमडीडीए की HIG रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन गठन के बाद पहला समरोह आयोजित किया गया।समारोह में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि आपने कॉलोनी में बुलाया है, तो समस्याओं का समाधान भी होगा। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार एमडीडीए एच.आई.जी. कॉलोनी के बारे में पूछा है। कॉलोनी बनी है तो समस्याएं भी होंगी, हम आपकी समस्याओं को ठीक भी करेंगे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द हम निकाय चुनाव कराएंगे। आपको अपना पार्षद भी मिलेगा। मैं जब विधानसभा अध्यक्ष था तब एक दिन आपके REA के अध्यक्ष जब वे विधायक थे, उन्होंने 400 पर्चियां लगाई। देहरादून स्मार्टसिटी के अंतर्गत 100 वार्ड हैं, स्मार्ट सिटी का एक काम बचा हुआ है और बाकी सारे काम हमने पूरे कर दिए हैं। हम आपकी सुविधाओं के लिए काम कर रहे हैं। आवास एवं वित्त मंत्री होने के नाते कह सकता हूं कि हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और हमारे मुख्यमंत्री धामी जी के दिन रात काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देहरादून मेट्रो के लिए हमने बहुत काम किया है। अभी इसकी फाइल पीएमओ में है। हम मेट्रो के लिए लगातार काम कर रहे हैं। अभी हमें भारत सरकार से अप्रूवल नहीं मिला है, हम कोशिश कर रहे हैं कि कैसे प्रदेश सरकार या पीपीपी मोड में इसे बनाएं मगर हम देहरादून मेट्रो लाएंगे। आप लोगों के लिए एमडीडीए उपाध्यक्ष को सामने कह रहा हूं कि इस एमडीडीए कॉलोनी के कार्य प्राथमिकता में किया जाएं।

विधायक विनोद चमोली ने कहा कि मुझे देहरादून में अपनी सेवाएं देते हुए 39 साल हो गए हैं। देहरादून नगरपालिका 1977 में केवल 26 किलोमीटर क्षेत्र में था। आज नगर निगम देहरादून 100 किलोमीटर क्षेत्र का हो गया है। यहां एमडीडीए एच.आई.जी. कॉलोनी बनी है, अब लोग रहने आएं हैं तो समस्याएं भी अब आएंगी। समस्याएं आएंगी तो हम भी आयेंगे।

विधायक ने कहा कि सरकार का काम है कि जनता की सेवा करे। जनता की समस्याओं का समाधान करें। ISBT पर सारे देश का नागरिक आता है। यहीं पर ही अतिक्रमण है। कहा कि एमडीडीए को चाहिए कि इसपर ध्यान दें और नियोजन ठीक से करे।

एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि RWA के लिए हम हर संभव कार्य करेंगे। एमडीडीए का लक्ष्य लाभ कमाना नहीं है। हम सबसे कम रेट पर लोगों को प्रधानमंत्री के आदेशानुसार और विभागीय मंत्री के दिशा-निर्देश अनुसार एमडीडीए कार्य कर रहा है। विभाग आगे भी अपना कार्य करता रहेगा, साथ ही एच.आई.जी. RWA के लिए विभाग कॉर्पस फंड भी जमा करेगा।