देहरादून फैशन वीक के अंतिम दिन वेडिंग कलेक्शन रहा खास

देहरादून फैशन वीक के अंतिम दिन वेडिंग कलेक्शन रहा खास
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी।

Wedding collection was special on the last day of Fashion Week

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आदिल मिर्जा ने विशेष तौर पर उतारा खादी कलेक्शन
बिग बॉस फेम दिगांगना, अरुणा पाटिल और चान्दनी रही शो स्टॉपर

देहरादून। Wedding collection was special on the last day of Fashion Week सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से हरिद्वार बाईपास स्थित होटल सॉलिटेयर में आयोजित देहरादून फैशन वीक और लाइफ स्टाइल शो के अंतिम दिन यहां वेडिंग कलेक्शन का बोलबाला रहा।

साथ ही दो अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आदिल मिर्जा ने विशेष तौर पर खादी कलेक्शन शो में उतारा। तो वहीं शो के अंतिम दिन तीन सेलेब्रिटीज़ अलग-अलग डिज़ाइनर्स की शो स्टॉपर रही।

देहरादून फैशन वीक के इस ग्यारवें सीजन के तीसरे यानी अंतिम दिन रविवार को दून सहित दिल्ली, मुम्बई, यूपी के डिज़ाइनर्स ने अपना कलेक्शन प्रस्तुत किया। इस मौके पर कश्मीरी सन्स देहरादून की ओर से एक्सक्लुसिव हाई क्लास ब्राइडल कलेक्शन लाया गया था।

आदिल मिर्जा की ओर से खादी की सीक्वेंस, जयपुर से आये आयु सोनी का वेडिंग कलेक्शन,ओरेन नायाब का एथनिक कलेक्शन खास रहा। बिग बॉस शो के लिए ड्रेस डिज़ाइन करने वाले आदिल मिर्जा का एक्सक्लुसिव मैन्स वियर भी यहां विशेष था।

इस मौके पर आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि गांधी जयंती का भी इवेंट में ध्यान रखा गया। बताया कि कश्मीरी सन्स की शो स्टॉपर मिसिज क्वीन ऑफ इंडिया विनर अरुणा पाटिल रही।वहीं रोहित रॉय की शो स्टॉपर बिग बॉस फेम दिगांगना सूर्यवंशी रही।

साथ ही मिसिज यूनिवर्स चांदनी देवगन भी शो स्टॉपर रही।इस मौके पर फैशन वॉक प्रबंधन के अगेन्द्र सिंह, फैशन शो कोरियोग्राफर जैज पुष्कल सोनी, हेमन्त कैला, शो के आयोजक
सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल उपस्थित थे। इवेंट का कॉर्डिनेशन और स्टाइलिंग प्रियदिति सिंधी ने किया।

सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से हरिद्वार बाईपास स्थित होटल सॉलिटेयर में आयोजित देहरादून फैशन वीक और लाइफ स्टाइल शो के अंतिम दिन यहां वेडिंग कलेक्शन का बोलबाला रहा। साथ ही दो अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आदिल मिर्जा ने विशेष तौर पर खादी कलेक्शन शो में उतारा। तो वहीं शो के अंतिम दिन तीन सेलेब्रिटीज़ अलग-अलग डिज़ाइनर्स की शो स्टॉपर रही।

देहरादून फैशन वीक के इस ग्यारवें सीजन के तीसरे यानी अंतिम दिन रविवार को दून सहित दिल्ली, मुम्बई, यूपी के डिज़ाइनर्स ने अपना कलेक्शन प्रस्तुत किया। इस मौके पर कश्मीरी सन्स देहरादून की ओर से एक्सक्लुसिव हाई क्लास ब्राइडल कलेक्शन लाया गया था।

आदिल मिर्जा की ओर से खादी की सीक्वेंस, जयपुर से आये आयु सोनी का वेडिंग कलेक्शन,ओरेन नायाब का एथनिक कलेक्शन खास रहा। बिग बॉस शो के लिए ड्रेस डिज़ाइन करने वाले आदिल मिर्जा का एक्सक्लुसिव मैन्स वियर भी यहां विशेष था।

इस मौके पर आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि गांधी जयंती का भी इवेंट में ध्यान रखा गया। बताया कि कश्मीरी सन्स की शो स्टॉपर मिसिज क्वीन ऑफ इंडिया विनर अरुणा पाटिल रही।
वहीं रोहित रॉय की शो स्टॉपर बिग बॉस फेम दिगांगना सूर्यवंशी रही। साथ ही मिसिज यूनिवर्स चांदनी देवगन भी शो स्टॉपर रही।

इस मौके पर फैशन वॉक प्रबंधन के अगेन्द्र सिंह, फैशन शो कोरियोग्राफर जैज पुष्कल सोनी, हेमन्त कैला, शो के आयोजक
सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल उपस्थित थे। इवेंट का कॉर्डिनेशन और स्टाइलिंग प्रियदिति सिंधी ने किया।