हेलंग घटना के विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घसियारी बनकर किया प्रदर्शन

Women Congress workers protested against Helang incident
कलक्ट्रेट में घसियारी बनकर प्रदर्शन करती महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता।

Women Congress workers protested against Helang incident

महिलाओं से घास छीनने व पुलिस दुर्व्यवहार की निंदा की

देहरादून। Women Congress workers protested against Helang incident प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस नेत्रियों नें गत दिनों राज्य के चमोली जनपद के हेलँग में अपने पशुओं के लिए घास-चारा ला रही महिलाओं से उनकी घास छीन कर पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार कर उनको गिरफ़्तार किये जानें के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय में सर पर घास की गठरी एवं दथुड़ी रख कर धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला नें कहा की उपरोक्त शर्मनाक घटना, उत्तराखंड की अस्मिता व स्वाभिमान के ऊपर एक हमला है। उक्त घटना से हम सब बहुत शर्मिंदा है। उन्होंने कहा की सर्वविदित है कि उत्तराखंड की माता बहने अपने पशुओं के लिए चारा ,घास आदि एकत्रित कर परिवार के जीवन यापन में सहयोग करती हैं।

कमरतोड़ महंगाई की मार से त्रस्त माता-बहनों के साथ किया गया दुर्व्यवहार समस्त मातृ शक्ति का अपमान है। उन्होनें कहा उत्तराखण्ड में जल विद्युत परियोजनाओं के नाम पर हजारों हजार नाली नाप भूमि, जंगल, चरागाह की भूमि, पनघट, मरघट, पंचायत की भूमि, कम्पनियों को पहले ही दे दी गयी है।

कम्पनी के पास मलबा डम्पिंग के लिए विकल्प उपलब्ध हैं

इसके बाद भी कम्पनियों की नीयत लोगों की सामूहिक हक-हकूक की भूमि को भी हड़प लेने की है। इससे आम ग्रामीणों के सम्मुख घास चारा लकड़ी का संकट पैदा हो गया है। यह घटना इसी का परिणाम है। उन्होनें कहा डम्पिंग ज़ोन के नाम पर वहां हरे पेड़ काट दिए गए व चारागाह के इस अंतिम विकल्प को भी खत्म किया जा रहा है, जबकि कम्पनी के पास मलबा डम्पिंग के लिए विकल्प उपलब्ध हैं।

साथ ही कहा कि यह विडंबना ही है कि उत्तराखण्ड के राजकीय पर्व हरेला के अवसर पर न सिर्फ हरियाली नष्ट की गई बल्कि उस हरियाली के रक्षकों पोषकों के साथ भी बदसलूकी की गई, उन्हें गिरफ्तार किया गया और उनका चालान किया गया।

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से यह भी अवगत कराया की राज्य सरकार एक ओर घसियारी जुमले योजना की घोषणा कर रही है, वही महिलाओं के हाथ से उनकी काटी घास छीन कर उन्हें गिरफ़्तार कर दंडित कर अपमानित भी कर रही है, यही घास उनकी आर्थिकी की गठरी भी है।

कठोर कारवाई करने के लिए निर्देशित किया जाए

राज्य गठन में मातृ शक्ति के बलिदान को भी यह सरकार अपमानित कर स्थानीय जनता के हक़-हकूक पर अतिक्रमण कर रही है, कभी एसा हक़-हकूकों पर हमला ग़ुलाम भारत में अंग्रेज किया करते थे। मुख्यमंत्री को इस घटना के लिए मातृ शक्ति से क्षमा याचना भी करनी चाहिए। उन्होनें अनुरोध कर कहा कि राज्य सरकार को सम्बंधित दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कारवाई करने के लिए निर्देशित किया जाए।

इस दौरान प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा,, नजमा खान, बाला शर्मा, लक्ष्मी अग्रवाल, संजोगिता रानी, चन्द्रकला नेगी, उर्मिला थापा, पुष्पा पंवार, सुशिला शर्मा, पायल बहल, अनुराधा तिवाड़ी, निर्मला देवी, शिवानी देवी, रामप्यारी, कोमल बोहरा, सुमित्रा ध्यानी सहित अन्य वरिष्ठ महिला कांग्रेस नेत्रियां मौजूद रहीं।

जरा इसे भी पढ़े

केमिकल फर्टिलाइजर लगातार मिट्टी की ताकत को समाप्त कर रहा : महाराज
सीएम ने शहीद प्रवीण सिंह के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की
महाराज ने प्रदेशवासियों को दी हरेला पर्व की शुभकामनाएं