देहरादून में लिंगानुपात में सुधार कार्यशाला का आयोजन

Workshop on improving gender ratio organized

देहरादून| सोमवार को पीसी-पीएनडीटी अधिनियम के अन्तर्गत जनपद देहरादून में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन सीएमओ कार्यालय सभागार में किया गया। जनपद में लिंगानुपात में सुधार हेतु आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यशाला में जनपद स्तर के रेडियोलॉजिस्ट / गायनोकॉलोजिस्ट / जिला सलाहकार समिति के सदस्यों/ जिला निरीक्षण एवं मूल्यांकन समिति के सदस्यों आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यशाला में गाइनोकोलॉजिस्ट और रेडियोलॉजिस्ट को पीसी पीएनडीटी एक्ट की जानकारी दी गई। कार्यशाला में सीएमओ डॉ मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि लिंगानुपात में सुधार हेतु कन्या भ्रूण हत्या जैसे कुकृत्य पर लगाम लगानी होगी। डॉ शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में गाइनोकोलॉजिस्ट और रेडियोलॉजिस्ट की अहम भूमिका है।

हमें विभागीय जिम्मेदारी के साथ साथ नैतिक जिम्मेदारी से भी कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय परिसर में पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत अपराधों और उसके सापेक्ष दण्ड के संबंध में प्रचार करें और बोर्ड चस्पा करें, ताकि आम जनमानस में एक्ट की जानकारी पहुंच सके।

कार्यशाला में संयुक्त निदेशक जी.सी पंचोली, ममता मंडूली, डॉ मेघना असवाल, एसीएमओ डॉ वंदना सेमवाल, डॉ प्रदीप राणा आदि ने भी एक्ट पर अपने विचार रखे।