अब तक रिकॉर्ड 19 हजार से ज्यादा पर्यटक कर चुके फूलों की घाटी के दीदार

19 thousand tourists have visited the Valley of Flowers

19 thousand tourists have visited the Valley of Flowers

गोपश्वर। 19 thousand tourists have visited the Valley of Flowers बारिश थमने और मौसम साफ होने पर फूलों की घाटी को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। रविवार को 57 पर्यटक घाटी में पहुंचे। मौसम विभाग की चेतावनी और लगातार बारिश के कारण वन विभाग ने फूलों की घाटी में आवाजाही तीन दिनों के लिए बंद कर दी थी।

बृहस्पतिवार से शनिवार तक घाटी में पर्यटकों की आवाजाही बंद रही। रविवार को मौसम साफ हुआ और धूप खिली तो फूलों की घाटी को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी के दीदार के लिए पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है।

अभी तक रिकॉर्ड 19 हजार से ज्यादा पर्यटक फूलों की घाटी के दीदार के लिए पहुंचे हैं, जबकि 2019 में इस समय तक सर्वाधिक 17,424 पर्यटक घाटी में पहुंचे थे। फूलों की घाटी 31 अक्तूबर को बंद हो जाएगी।

फूलों की घाटी में इस बार पर्यटकों की पूरे सीजन में चहल-पहल बनी रही। एक जून को घाटी पर्यटकों के लिए खोल दी गई थी। घाटी में पांच सौ से अधिक प्रजातियों के फूल अलग-अलग समय पर खिलते हैं। जुलाई के पहले हफ्ते से अक्तूबर तीसरे हफ्ते तक कई फूल खिले रहते हैं। यहां पोटोटिला, प्रिम्यूला, एनीमोन, एरिसीमा, एमोनाइटम, ब्लू पॉपी, मार्स मेरी गोल्ड, ब्रह्म कमल, फैन कमल जैसे कई फूल खिले रहते हैं।

घाटी में दुर्लभ प्रजाति के जीव जंतु, वनस्पति व जड़ी बूटियों का भंडार है। विभिन्न प्रकार के फूल होने पर यहां तितलियों का भी संसार रहता है। इस घाटी में कस्तूरी मृग, मोनाल, हिमालय का काला भालू, गुलदार, हिम तेंदुआ भी दिखता है।

जरा इसे भी पढ़े

पीएम के जन्मदिन पर सीएम ने की स्वच्छता अभियान की शुरुआत
राज्यपाल गुरमीत सिंह स्वयं करेंगे सूबे के 13 टीबी रोगियों की देखभाल
नशे के लिए पैसे नहीं देने पर मां पर किया जानलेवा हमला