Harassment of Congress leaders
देहरादून। Harassment of Congress leaders प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने केन्द्र की मोदी सरकार पर राजनैतिक प्रतिशोध और द्वेष की भावना से प्रेरित होकर सरकारी ऐजेंसियों के माध्यम से कांग्रेस नेताओं के उत्पीडन का आरोप लगाया है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोतिज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार केन्द्रीय सरकारी ऐजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दल के नेताओं का उत्पीडन कर रही है जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निन्दा करती है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई इसी बात का द्योतक है।
करन माहरा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र की स्थापना पं. जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, पुरुषोत्तम टंडन, आचार्य नरेंद्र देव, श्री रफी अहमद किदवई और अन्य नेताओं द्वारा वर्ष 1937 में की गई थी जिसे अंग्रेजों द्वारा ‘‘भारत छोड़ो आंदोलन’’ के दौरान प्रतिबंधित कर दिया गया था तथा इसी महात्मा गांधी ने राष्ट्रीय आंदोलन के लिए एक त्रासदी बताया था।
संकट में फंसे नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र की सहायता के लिए कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2002 से लेकर 2011 के दौरान लगभग 100 किश्तों में इसे 90 करोड़ रुपये का ऋण दिया।
ऋण देना भारत में किसी भी कानून के तहत आपराधिक कृत्य नहीं : Karan Mahara
इसमें महत्वपूर्ण ध्यान देने वाली बात यह है कि इस 90 करोड़ रुपए की राशि में से नेशनल हेराल्ड ने 67 करोड़ रुपए अपने कर्मचारियों के वेतन और वीआरएस का भुगतान करने के लिए उपयोग किए और बाकी की राशि बिजली शुल्क, गृह कर, किरायेदारी शुल्क और भवन व्यय आदि जैसी सरकारी देनदारियों के भुगतान के लिए इस्तेमाल की गई।
बीजेपी में बैठे लोग और उनके हितैषी, जो कि नेशनल हेराल्ड को दिए गए इस 90 करोड़ रुपये के ऋण को अपराधिक कृत्य के रूप में मान रहे हैं, ऐसा वह विवेकहीनता और दुर्भावना से अभिप्रेरित होकर कह रहे हैं। जिसे कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता कतई बर्दास्त नहीं करेगा।
करन माहरा ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा ऋण देना भारत में किसी भी कानून के तहत आपराधिक कृत्य नहीं है। फिर, कांग्रेस पार्टी द्वारा एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को समय-समय पर कुल 90 करोड़ रुपये का ऋण देना कैसे एक आपराधिक कृत्य माना जा सकता है?
इस ऋण का विधिवत लेखा-जोखा किया गया और भारत के चुनाव आयोग को प्रस्तुत भी किया गया। यहां तक कि चुनाव आयोग ने दिनांक 06.11.2012 के अपने एक पत्र के माध्यम से सुब्रमण्यम स्वामी को यह स्पष्ट करते हुए लिखा था कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो किसी राजनीतिक दल द्वारा खर्च को प्रतिबंधित या नियंत्रित करता हो। इस प्रकार, स्वामी व भाजपा द्वारा लगाया गया आपराधिक कृत्य का आरोप असत्य है।
इक्विटी शेयरों में परिवर्तित कर दिया गया था : Karan Mahara
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड को दिया गया यह 90 करोड़ रुपए का ऋण नेशनल हेराल्ड और उसकी मूल कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड द्वारा चुकाना संभव नहीं था। इसलिए, इस 90 करोड़ रुपए के ऋण को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों में परिवर्तित कर दिया गया था।
‘नॉट-फॉर-प्रॉफिट’ की अवधारणा पर स्थापित किसी भी कंपनी के शेयर धारक, प्रबंध समिति के सदस्य कानूनी रुप से कोई लाभांश, लाभ, वेतन या अन्य वित्तीय लाभ नहीं ले सकते हैं। इसलिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी या ‘यंग इंडियन’ में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किसी भी प्राप्ति या वित्तीय लाभ का प्रश्न ही नहीं उठता।
सोनिया गांधी, राहुल गांधी और हमारे नेतृत्व का इरादा स्पष्ट है। इरादा स्पष्ट रूप से यह सुनिश्चित करने का है कि नेशनल हेराल्ड, जो कांग्रेस पार्टी की विरासत का प्रतीक है, उसके मूल्य हमेशा जीवित रहें और हमारे आदर्शों और सिद्धांतों को व्यक्त करने में नेशनल हेराल्ड हमारी आवाज बना रहे। कांग्रेस की सच और झूठ की लड़ाई है।
कांग्रेस पार्टी कडे शब्दों में निन्दा करती है : CM Dhami
सत्य की हमेशा विजय हुई है और इस बार भी होगी तथा भाजपा के झूठ का पर्दाफास होगा। करन माहरा ने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में लोकतंत्र को कुचलने का काम किया है। भाजपा सरकार केन्द्रीय ऐजेंसियों का उपयोग अपनी राजनैतिक स्वार्थ सिद्धि तथा विपक्षी दलों से द्वेष की भावना के लिए कर रही है जिसकी कांग्रेस पार्टी कडे शब्दों में निन्दा करती है।
करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के इशारे पर कांग्रेस मुख्यालय में की गई बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज की कडे शब्दों में निन्दा करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की इस हिटलरशाही तथा फासीवादी सोच के खिलाफ कल दिनांक 16 जून को देहरादून में विरोध-प्रदर्शन के साथ राजभवन का घेराव करेगी।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशासन/संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, गढवाल मण्डल मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, अमरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
जरा इसे भी पढ़े
व्यवस्थाओं के अभाव में किसी भी यात्री की मृत्यु नहीं हुई : महाराज
विधानसभा सत्र के पहले दिन आक्रामक दिखी कांग्रेस
सचिव मीनाक्षी सुंदरम की सभी संपत्तियों की जांच हो : मोर्चा