Bhuwan Kapri reached High Court demanding CBI inquiry
देहरादून। Bhuwan Kapri reached High Court demanding CBI inquiry उत्तराखंड विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गए हैं।
उनकी याचिका पर सोमवार को सुनवाई होने की उम्मीद है। बुधवार को दायर याचिका में कापड़ी ने कहा है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शिक्षा, पुलिस, वन विभाग और ग्रामीण विकास विभाग समेत कई महत्वपूर्ण विभागों में पूर्व में भर्तियां कराई थीं। इन भर्तियों में घोटाले हुए हैं।
इसकी जांच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) कर रही है। जांच में घोटाले के तार उत्तर प्रदेश से भी जुड़े पाए गए हैं। इसमें उत्तराखंड और यूपी के कई घोटालेबाजों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
कापड़ी ने हाईकोर्ट से प्रार्थना की है कि इस भर्ती घोटाले में सफेदपोशों और उत्तर प्रदेश के प्रभावशाली लोगों के नाम आने के कारण इसकी जांच निष्पक्षता के साथ सीबीआई से कराई जाए।
उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र भी लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की तरह ही यहां भी सीबीआई की जांच कराई जानी चाहिए, क्योंकि उत्तराखंड में हुआ घोटाला बंगाल से ज्यादा बड़ा है।
जरा इसे भी पढ़े
भर्ती घोटालों के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना
पेपर लीक मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरा
कांग्रेसियों ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला