बेरोजगारों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन जारी

Congress protest continues against police lathicharge
धरने में शामिल पूर्व सीएम हरीश रावत।

Congress protest continues against police lathicharge

देहरादून। Congress protest continues against police lathicharge बेगुनाह बेरोजगारों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में एवं बेरोजगार छात्रों की मांगों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी का एक सप्ताह का प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के नेतृत्व में जारी रहा। जिसमें भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में भागीदारी की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि हमारे प्रदेश के मासूम बेरोजगार नौजवान सरकार से केवल रोजगार चाहते हैं और बेरोजगार चाहते हैं कि उनकी परीक्षाएं साफ सुथरे तरीके से करायी जाए। जिन परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं उनकी हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जाॅच करवाई जाए।

बेरोजगारों का सरकार व सिस्टम से भरोसा उठ चुका है। उस भरोसे को बहाल करने के लिए सरकार को बेरोजगारों की मांगों पर उचित निर्णय लेने चाहिए एवं दमनकारी रवैया छोडकर बेरोजगार छात्र नेताओं से दर्ज मुकदमे वापस लेकर उनको बाइज्जत रिहा किया जाना चाहिए एवं छात्र नेताओं से सीधी बात करनी चाहिए।

अगर सरकार तानाशाही रवैया नही छोडती है और मनमानी पर उतारू रहती है तो कांग्रेस पार्टी अपने सात दिन के धरना प्रदर्शन के बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन के बाध्य होगी।

सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि धामी सरकार प्रचंड बहुमत के अहंकार में है, वह न तो बेरोजगारों की आवाज को सुनना चाहती है न ही विपक्ष की आवाज को लगातार पुलिस के दम पर छात्रों की जायज मांगों के समर्थन में हो रहे आंदोलन, प्रदर्शन को कुचलने का काम कर रही है।

परीक्षाओं में गड़बड़ियों के बावजूद सीबीआई जांच नही कराई जा रही : Harish Rawat

हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में भ्रष्टचार का पर्याय बन चुकी है, शायद अपने कुछ चहेते सफेदपौशों को बचाने के लिए राज्य सरकार किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है, इसीलिए इतने व्यापक स्तर पर परीक्षाओं में गड़बड़ियों के बावजूद सीबीआई जांच नही कराई जा रही।

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि हमनें बेरोजगारों के मुद्ये को सबूतों के साथ विधानसभा में उठाया लेकिन यह गुंगी बहरी सरकार तब भी नही जागी, लगातार मनमानी पर उतारू पर है।

बेरोजगार लगातार सरकार से कुछ मुददों पर बातचीत कर रहे हैं। लेकिन सरकार उन पर अपनी मनमानी थोप रही है इसी कारण छात्रों में आज आक्रोश है। विधायक हरीश धामी ने कहा कि राज्य की लडाई राज्य की जनता ने छात्रों ने महिलाओं ने इसलिए लडी थी कि राज्य के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित महानगर अध्यक्ष डाॅ. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवा केाई बहुत बड़ी मांग सरकार से नही कर रहे हैं।

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने वाले नेताओं में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, मंत्री प्रसाद नैथानी, हीरा सिंह बिष्ट, एवं कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी एक स्वर में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की घोर निंदा करते हुए इसे सरकार एवं पुलिस प्रशासन का दमनात्मक एवं शर्मनाक रवैया बताया एवं न्याय मिलने तक संघर्ष को जारी रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने किया।