Passenger dies due to stone falling from hill
रुद्रप्रयाग। Passenger dies due to stone falling from hill सोनप्रयाग से 500 मीटर आगे पहाड़ से पत्थर गिरने से तीन लोग घायल हो गये जबकि एक की मौत हो गयी। एसडीआरएफ टीम ने घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के शव का ंपंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुरुवार को थाना सोनप्रयाग से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सोनप्रयाग से 500 मीटर आगे पहाड़ से पत्थर आने के कारण कुछ लोग घायल हो गए है। सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिय रवाना हुई।
वहां जाने पर पता चला कि उक्त लोग यात्री थे, जो केदारनाथ से दर्शन करके सोनप्रयाग की ओर रहे थे। अत्याधिक वर्षा होने से पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण चार यात्री घायल हो गए थे। जिसमें से एक यात्री के गंभीर चोटें लग जाने पर उसकी मृत्यु हो गई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत घायल हुए तीन व्यक्तियों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया। वहीं इस घटना में काल का शिकार हुए जयंती लाल उम्र 50 वर्ष निवासी राजस्थान के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
जरा इसे भी पढ़े
सीएम ने की आपदा प्रबंधन की समीक्षा
अग्निपथ योजना के खिलाफ हरीश रावत ने शुरू की पदयात्रा
गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन से मसूरी मार्ग बाधित