वन अनुसंधान संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Program organized on International Biodiversity Day
जैवविविधता दिवस मनाते एफआरआई के कर्मी।

देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में ‘‘एग्रीमेंट टू एक्षनः बिल्ड बैक बायोडायवसिर्टी’’ विषय के साथ अंतराष्ट्रीय जैवविविधता दिवस मनाया गया। कायर्क्रम का षुरुआत में ऋचा मिश्रा, भावसे, प्र्रमुख, विस्तार प्रभाग ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कायर्क्रम के बारे में एक संक्षिप्त विवरण दिया, जिसमें डा0 ए.पी. सिंह के नेतृत्व में पक्षी देखने के विषयगत क्षेत्र पर जैव विविधता की सैर शामिल थी। वैज्ञानिक जी, प्लांट वाॅच का नेतृत्व डा0 अनूप चन्द्रा वैज्ञानिक-जी और कीट वाॅच का नेतृत्व अरविंद कुमार, वैज्ञानिक-एफ ने करेंगे।

उन्होंनंे डा0 रेनू सिंह, निदेषक, वन अनुसंधान संस्थान को इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने जैव विविधता के पतन के कारणों और इसे पुनजीर्वित करने के तरीकों के महत्व पर बात की।

उन्होंने इसे अपनी दैनिक गतिविधियों में शामिल करने की आवष्यकता पर भी जोर किया ताकि इसका पालन साल भर किया जा सके।  इसमें कुल 115 प्रतिभागियों को तीन समूहों में बांटा गया और गतिविधियों को अंजाम दिया गया। इसके बाद एक जैव विविधता प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसका संचालन ऋचा मिश्रा ने कियां।

प्रष्नोत्तरी के विजेता सुश्री सुप्रभा (प्रथम), ऐश्वया रे (द्वितीय) और मन्नू सरोज, तकनीशियन (तृतीय) को पुरस्कार प्रदान किए गए।