Senior leaders should avoid making rhetoric in social media
देहरादून। Senior leaders should avoid making rhetoric in social media प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अपील की है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सोशल मीडिया में बयानबाजी करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी बात सोशल मीडिया के माध्यम से कहने के बजाय पार्टी के उचित फोरम में ही रखी जानी चाहिए ताकि पार्टी संगठन की मर्यादा बनी रहे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने एक बयान जारी करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों तथा सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इलेक्ट्रोनिक, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया में बयानबाजी के बजाय अपनी बात पार्टी के उचित फोरम में ही रखें ताकि पार्टी संगठन की छबि खराब न हो।
उन्होंने कहा प्रायः देखने में आया है कि पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेतागणों द्वारा सोशल मीडिया में बयानबाजी की जा रही है जिसकी देखा-देखी कार्यकर्ताओं द्वारा भी उनका अनुसरण किया जा रहा है जो पार्टी संगठन के लिए कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता है।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि आज जब प्रदेश का कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा तथा आर.एस.एस. की कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष कर रहा है तथा एक तरफ पार्टी के वरिठ नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक नई स्फूर्ति एवं ऊर्जा डालने का काम कर रहे हैं।
कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने का काम किया जा रहा : Karan Mahara
ऐसे समय में कुछ वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी बात पार्टी के उचित फोरम में रखने के बजाय इलेक्ट्रोनिक, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया में बयानबाजी एवं टिप्पणी कर कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं द्वारा अखबारों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से की जा रही ऐसी अनर्गल बयानबाजी से राहुल गांधी के उद्देश्यों को भी गहरा धक्का लग रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस संगठन पिछले छः माह से सडकों पर उतर कर लगातार भाजपा सरकारों के भ्रष्टाचार, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाला, सहकारिता भर्ती घोटाला, विधानसभा में बैकडोर भर्ती घोटालों तथा उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी की निर्मम हत्या जैसे मामलों में लगातार न्याय की लडाई के लिए आन्दोलन कर रही है|
भाजपा की कुनीतियों के खिलाफ जनता से जुडे़ मुद्दों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है ऐसे समय में अखबारों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखने से निष्ठावान कार्यकर्ता का मनोबल टूटता है तथा कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए हो रही राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्यों को भी आघात लगता है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अपनी बात अखबारों और सोशल मीडिया में रखने की बजाय पार्टी की उचित फोरम पर ही रखी जाय।
जरा इसे भी पढ़े
पुलिस कर्मियों का 4600 ग्रेड पे लागू करने व निलंबित कर्मियों को बहाल करने की मांग
सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग पर कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
मोदी सरकार कर रही कांग्रेस नेताओं का उत्पीड़न : माहरा